मनी मॉर्निंग: DGCA ने गोफर्स्‍ट को टिकट बेचने से रोका

ऑफिस जाने से पहले देखिए पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी दिन की बड़ी खबरें.

मनी मॉर्निंग: DGCA ने गोफर्स्‍ट को टिकट बेचने से रोका

टिकट कंफर्म नहीं होने से बीते वित्त वर्ष में 2 करोड़ 70 लाख यात्री नहीं कर पाए रेल यात्रा.

टिकट कंफर्म नहीं होने से बीते वित्त वर्ष में 2 करोड़ 70 लाख यात्री नहीं कर पाए रेल यात्रा.

DGCA ने गो-फर्स्‍ट को फौरन टिकट बुकिंग बंद करने का दिया निर्देश. सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से परिचालन न कर पाने के कारण GDCA ने गो-फर्स्‍ट को दिया नोटिस. पिछले हफ्ते वित्‍तीय संकट की वजह से गो-फर्स्‍ट ने NCLT में जमा कराया है दिवाला समाधान आवेदन. गो-फर्स्‍ट के जवाब के आधार पर तय होगा विमान परिचालन प्रमाणपत्र जारी रखने पर फैसला.

HDFC बैंक ने बढ़ाई MCLR

HDFC बैंक ने सभी अवधि के लिए MCLR में की 5 से 15 बेसिस प्‍वॉइंट की बढ़ोतरी. एक साल के लिए MCLR बढ़कर हुई 9.05 फीसदी. सभी तरह के उपभोक्‍ता ऋण जुड़े होते हैं एक साल वाली MCLR से ही. 8 मई से लागू हो चुकी हैं नई ब्‍याज दरें. होम लोन ग्राहकों की बढ़ेगी EMI.

राजस्‍थान में मिला लीथियम भंडार

जम्‍मू-कश्‍मीर के बाद अब राजस्‍थान में मिला लीथियम का बड़ा भंडार. इस भंडार में देश की 80 फीसदी जरूरत को पूरा करने की है क्षमता. नागौर जिले की डेगाना नगरपालिका में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को मिला है लीथियम का भंडार. इलेक्ट्रिक व्‍हीकल की बैटरी बनाने में होता है लीथियम का इस्‍तेमाल.भारत में लीथियम का भंडार मिलने से ईवी इंडस्ट्री को होगा बड़ा फायदा.

भारत में कंपनियों और वाहन मालिकों के लिए इंश्‍योरेंस कवर होगा महंगा. यूक्रेन-रूस युद्ध और दुनियाभर में मौसम संबंधित ग्‍लोबल दुर्घटनाओं की वजह से रिइंश्‍योरेंस कंपनियों को हुआ काफी नुकसान. इस वजह से उन्‍हानें अपनी इंश्‍योरेंस रेट में किया 40 से 60 फीसदी तक की बढ़ोतरी. रिइंश्‍योरेंस रेट्स में बढ़ोतरी से प्रॉपर्टी, लाइबिलिटीज, मरीन और मोटर कवर्स के इंश्‍योरेंस प्रीमियम में हो सकती है न्‍यूनतम 10 फीसदी की बढ़ोतरी.अगले दो-तीन महीने में महंगा हो सकता है इंश्‍योरेंस प्रीमियम .

GSTN ने तारीख आगे बढ़ाई

GSTN ने ई-चालान अपलोड करने को लागू करने की तारीख आगे बढ़ाई. 100 करोड़ रुपए से ज्‍यादा टर्नओवर वाली कंपनियों को एक मई से IRP पर ई-चालान सात दिनों के भीतर करना था अपलोड. इससे पहले IRP पर चालान अपलोड करने के लिए नहीं थी कोई समयसीमा. GSTN ने इसे तीन महीने के लिए टाला. कारोबारियों को मिलेगी थोड़ी राहत.

बीमा कंपनियों के लिए नियम होंगे सख्‍त

इरडा कर रहा है बीमा कंपनियों के मीडिया विज्ञापनों के लिए नियमों को सख्‍त बनाने पर विचार. बीमा विज्ञापन खुलासा नियमन, 2021 में संशोधन का रखा प्रस्‍ताव. प्रत्‍येक बीमा कंपनी को तीन सदस्‍यों वाली विज्ञापन समिति का करना होगा गठन. इसका उद्देश्‍य है ग्राहकों के लिए विज्ञापनों को तैयार करने और मंजूरी देते समय वरिष्‍ठ प्रबंधन को जिम्‍मेदार बनाना.

चांदी ETF में बढ़ रहा निवेश

निवेशकों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं सिल्‍वर एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड. मार्च, 2023 तक परिसंपत्ति आधार बढ़कर हुआ 1800 करोड़ रुपए. सेबी ने डेढ़ साल पहले की थी चांदी ETF की शुरुआत. सिल्‍वर ETF को गोल्‍ड ETF की तरह मिल रहा है निवेशकों का समर्थन. इससे निवेशकों को मिलता है शुद्धता का भरोसा. भौतिक भंडारण का नहीं होता कोई झंझट.

सोने के आयात में आई गिरावट

बीते वित्त वर्ष में भारत का सोने का आयात 24 फीसद घटकर रहा 35 अरब डॉलर. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण घटा सोने का आयात. भारत का सोने का आयात 2022-23 में 24 फीसद घटकर रहा 35 अरब डॉलर. 2021-22 में हुआ था 46 अरब डॉलर का आयात. अगस्त, 2022 से फरवरी, 2023 के दौरान सोने के आयात आयात में वृद्धि रही है नकारात्मक.. मार्च, 2023 में सोने का आयात बढ़कर हुआ 3.3 अरब डॉलर..

BEML में सरकार बेचेगी हिस्‍सेदारी

सरकार जल्‍द आमंत्रित कर सकती है BEML की रणनीतिक बिक्री के लिए बोलियां. कंपनी के गैर-प्रमुख कारोबार के शेयर बाजारों में लिस्‍ट होने के बाद सरकार उठा रही है कदम. जनवरी, 2021 में प्रबंधन नियंत्रण के साथ 26 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचने के लिए आमंत्रित की गई थीं बोलियां. कंपनी देश-विदेश में डिफेंस, एयरलाइन, माइनिंग, कंस्‍ट्रक्‍शन, रेल और मेट्रो के लिए उत्‍पाद और सेवाओं की करती है आपूर्ति.

PACL निवेशकों को मिला पैसा वापस

PACL के 19 लाख से ज्‍यादा निवेशकों को वापस मिले 920 करोड़ रुपए. इन निवेशकों ने कंपनी के ऊपर किया था 17,000 करोड़ रुपए का दावा. कंपनी ने कृषि और रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लोगों से जुटाया था पैसा. कंपनी ने सामूहिक निवेश योजना के तहत अवैध रूप से 18 साल में जुटाए थी 60,000 करोड़ रुपए.

रेल यात्रियों को हो रही है असुविधा

टिकट कंफर्म नहीं होने से बीते वित्त वर्ष में 2 करोड़ 70 लाख यात्री नहीं कर पाए रेल यात्रा. देश में व्यस्त मार्गों पर ट्रेनों की पर्याप्‍त उपलब्धता नहीं होने से वेटिंग टिकट नहीं हो पाए कंफर्म. वित्त वर्ष 2021-22 में ऐसे यात्रियों की संख्या थी 1 करोड़ 65 लाख. टिकट कंफर्म नहीं होने से यात्रियों को होने वाली असुविधा बनी हुई है एक बड़ी समस्या.

बनेगा एक नया नोएडा

नोएडा अथॉरिटी कर रहा है न्यू नोएडा बसाने की तैयारी. अथॉरिटी ने न्यू नोएडा को बसाने के लिए 1000 करोड़ रुपए के बजट को दी मंजूरी. अगले तीन महीने में शुरू होगा न्‍यू नोएडा के विकास का काम. नोएडा-ग्रेनो में महंगी प्रोपर्टी से मध्‍यम वर्ग के लिए घर खरीदना हुआ मुश्किल. न्यू नोएडा में हर वर्ग के लोगों को मिलेगा घर खरीदने का मौका.. बिल्डर्स ने तैयार किए प्रोजेक्ट.

घटी एसी, कूलर की बिक्री

अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में बेमौसम बारिश होने से घटी एसी, फ्रिज और कूलर की बिक्री. ग्राहकों ने टाली अप्रैल और मई में एसी खरीदने की योजना. कुछ कंपनियों ने अप्रैल में पिछले वर्ष की तुलना में दर्ज की बिक्री में 15 फीसद तक की गिरावट.

अब बोलकर होंगे टिकट बुक

मेकमाईट्रिप ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर वॉइस आधारित बुकिंग सेवा की शुरू. ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर ग्राहक अब जेनरेटिव AI की मदद से स्थानीय भाषा में कर सकेंगे टिकट बुक. आवाज से टिकट बुकिंग प्रक्रिया में होगा माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर ओपनएआई सर्विस और एज्योर कॉग्निटिव सर्विस का इस्तेमाल.. फ‍िलहाल इस सेवा का बीटा संस्करण किया गया है जारी.

RR काबेल लाएगी IPO

RR काबेल ने सेबी के पास जमा कराए IPO दस्तावेज. DRHP के अनुसार, IPO के तहत 225 करोड़ रुपए तक के नए इक्विटी शेयर किए जाएंगे जारी. प्रवर्तक और अन्य शेयरधारक 1 करोड़ 72 लाख इक्विटी शेयरों की लाएंगे बिक्री पेशकश.. RR काबेल में है TPG कैपिटल की 21 फीसदी हिस्सेदारी. नए शेयरों से जुटाई राशि से कंपनी चुकाएगी अपना कर्ज.

Published - May 9, 2023, 07:12 IST