अगर आपका म्यूचुअल फंड उसके बेंचमार्क फंड से बेहतर रिटर्न दे रहा है तो आने वाले दिनों में उस पर म्यूचुअल फंड कंपनी आपसे ज्यादा फीस भी वसूल सकती है. शेयर बाजार नियामक सेबी ऐसी व्यवस्था पर काम कर रहा है. इसके लिए सेबी की ओर से एक वर्किंग कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी फंड के प्रदर्शन के आधार पर फीस स्ट्रक्चर तैयार करने पर काम करेगी. कमेटी के सुझाव लागू हुए तो बेहतर रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश पर फीस चुकानी पड़ सकती है.
रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोने का भाव
घरेलू और विदेशी बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. विदेशी बाजार में भाव ने प्रति औंसत 2085 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है. और घरेलू बाजार में भाव 61 हजार 490 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा है. अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने से मंदी की आशंका गहराने लगी है. जिस वजह से सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ गई है. निवेश मांग बढ़ने की वजह से सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी उछाल है.
कच्चे तेल के भाव में भारी गिरावट
विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है. गुरुवार को ब्रेंट क्रूड के भाव ने 68 डॉलर प्रति बैरल का निचल स्तर छुआ. हालांकि बाद में भाव रिकवर होकर 73 डॉलर तक भी पहुंचा. लेकिन मई में अबतक ब्रेंट क्रूड का भाव 8 फीसद तक घट चुका है. कच्चे तेल के सबसे बड़े कंज्यूमर अमेरिका में मंदी की आशंका जताई जा रही है. जिस वजह से कच्चे तेल के भाव टूट रहा है. कच्चा तेल सस्ता होने की वजह से. घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की उम्मीद बढ़ गई है.
ऊंची पेंशन के लिए बढ़ेगा कर्मचारी का कंट्रिब्यूशन
संगठित क्षेत्र में काम करने वाले जो कर्मचारी ऊंची पेंशन का विकल्प चुन रहे हैं. उन्हें कर्मचारी पेंशन स्कीम यानी EPS में ज्यादा कंट्रीब्यूशन करना होगा. इस खाते में सरकार की ओर से किया जाने वाला अंशदान सिर्फ 15,000 रुपए तक के मूल वेतन पर ही किया जाएगा. सरकार 15,000 रुपए तक सैलरी पर प्रतिमाह 1.16 फीसद रकम कर्मचारी के पेंशन खाते में जमा करती है.. अब यह 1.16 फीसद पेंशन में जुड़ जाएगा. और पीएफ की रकम कम होगी.
रिलायंस से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के डीमर्जर को मंजूरी
मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह की एक और कंपनी जल्द शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है. रिलायंस इंडस्ट्री के 99 फीसद से ज्यादा निवेशकों ने. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को रिलायंस इंडस्ट्री से अलग होने को अपनी मंजूरी दे दी है. रिलायंस इंडस्ट्री के मौजूदा शेयर धारकों को अलग होने वाली कंपनी में शेयर मिल सकते हैं. नए निवेशकों को भी मुकेश अंबानी ग्रुप की नई कंपनी में निवेश का मौका मिलेगा. अलग होने के बाद. रिलायंस समूह की तरफ से जल्द नई कंपनी को लिस्ट कराया जा सकता है.
US Fed और ECB फिर महंगा किया कर्ज
दुनियाभर में महंगे कर्ज की वजह से बढ़े बैंकिंग संकट के बावजूद. केंद्रीय बैंक ब्याज दरों को बढ़ाने में लगे हुए हैं. बुधवार को अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी की. और अब यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने भी 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है. अमेरिका और यूरोप में ब्याज दर बढ़ने के बाद. अब भारत के केंद्रीय बैंक RBI पर भी पॉलिसी दरों को बढ़ाने का दबाव रहेगा. अगर RBI भी पॉलिसी दरों को बढ़ाता है. तो कर्ज और महंगा हो सकता है. और FD पर भी ब्याज बढ़ सकता है.
गाड़ियों के चार्जर की कीमत वसूलने पर सरकार की सख्ती
इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली जिन कंपनियों ने. ग्राहकों को इलेक्ट्रिक गाड़ी बेचते समय. गाड़ी के चार्जर की अलग से कीमत वसूली थी.. उसे अब ग्राहकों को वापस लौटाना पड़ रहा है. ओला इलेक्ट्रिक के बाद. हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर्स और एथर एनर्जी जैसी कंपनियां ग्राहकों को चार्जर के पैसे लौटाने के लिए राजी हो गई हैं. ये सभी कंपनियां मिलकर ग्राहकों को 288 करोड़ रुपए लौटाएंगी. सरकार ने इन कंपनियों को फेम-2 योजना के तहत सब्सिडी बंद कर दी थी. जिसके बाद कंपनियां ग्राहकों को गाड़ी के चार्जर का पैसा लौटा रही हैं.
मदर डेयरी ने सस्ता किया ‘धारा’ ब्रांड का तेल
मदर डेयरी ने ‘धारा’ ब्रांड के तहत बिकने वाले अपने खाद्य तेलों का अधिकतम खुदरा मूल्य 15 से 20 रुपये प्रति लीटर घटा दिया है. वैश्विक स्तर पर खाद्य तेल कीमतों में आई गिरावट के बीच कंपनी ने यह कदम उठाया है। मूल्य कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. नए एमआरपी के साथ धारा तेल अगले सप्ताह बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है. खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल उद्योग संगठन को खाना पकाने के काम आने वाले तेल के दाम घटाने का निर्देश दिया था.
15 मई तक बुक नहीं होगा Go First का टिकट
संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट ने 15 मई तक टिकट बुकिंग रोकने की घोषणा की है इसके अलावा एयरलाइन यात्रियों को टिकट का पैसा लौटाने या भविष्य में यात्रा के लिए उनके इस्तेमाल की अनुमति देने पर विचार कर रही है. नागर विमानन महानिदेशालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एयरलाइन द्वारा तीन मई से तीन दिन के लिए अपनी उड़ानें निलंबित करने के फैसले के बाद डीजीसीए ने गो फर्स्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस बीच गो फर्स्ट की उड़ाने रद्द होने की वजह से. दूसरी एयरलाइन कंपनियों ने हवाई किराए बढ़ा दिए हैं.
अदानी एंटरप्राइस का मुनाफा 137% बढ़ा
अदानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदानी एंटरप्राइस ने गुरुवार को मार्च तिमाही के नतीजे घोषित किए. मार्च तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 137 फीसद से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का मुनाफा 722 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है. जो वित्तवर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही के मुकाबले 304 करोड़ रुपए था. कंपनी के मुनाफे में हुई बढ़ोतरी. कंपनी में निवेशकों का भरोसा लौटाने में मददगार हो सकती है. अच्छे मुनाफे की वजह से.. गुरुवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में करीब 4 फीसद की तेजी देखने को मिली. और शेयर 1900 रुपए के ऊपर बंद हुआ.
पिछले साल से 50 लाख टन ज्यादा गेहूं की खरीद
पहली अप्रैल से शुरू हुए रबी खरीद सीजन में 3 मई तक. सरकारी एजेसियों ने किसानों से 237 लाख टन गेहूं की खरीद कर ली है. बेमौसम बरसात की वजह से इस हफ्ते खरीद कुछ सुस्त जरूर हुई है. लेकिन पिछले साल हुई कुल गेहूं खरीद के मुकाबले. सरकारी एजेंसियां करीब 50 लाख टन ज्यादा गेहूं खरीद चुकी हैं. पिछले साल पूरे रबी सीजन में सिर्फ 188 लाख टन गेहूं की खरीद हो पाई थी. सरकारी गोदामों में गेहूं का स्टॉक बढ़ने से. सरकारी अन्न योजनाओं के लिए राशन सप्लाई में सहायता मिलेगी. साथ में जरूरत पड़ने खुले बाजार में भी सरकार गेहूं बेच सकेगी.