image: pixabay, ये कदम उन ट्रेडर्स को प्लेटफॉर्म देने का है, जहां वो बैंकों की नियम शर्तों से बिना प्रभावित हुए क्रिप्टो में व्यापार करना चाहते हैं.
केंद्र सरकार Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सरकार ऐसा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की जाने वाली आधिकारिक डिजिटल मुद्रा (Digital Currency) के लिए फ्रेमवर्क बनाने के लिए कर रही है. जानकारी के अनुसार सरकार बजट सत्र (Budget Session) में इस पर बिल भी पेश कर सकती है. इस बिल में देश की आधिकारिक डिजिटल मुद्रा का ढ़ांचा भी हो सकता है.
भारतीय रिजर्व बैंक रुपए का डिजिटल वर्जन जारी करने का विकल्प भी खोज रहा है, जोकि केंद्रीय बैंक की डिजिटल मुद्रा के रूप में काम करेगा. लोकसभा की ओर से जारी एक बुलेटिन में शुक्रवार को बताया गया है कि रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल 2021 का उद्देश्य देश में अधिकारिक डिजिटल करेंसी बनाना और सभी निजी क्रिप्टोकरेंसी पर रोक लगाना है. इस बिल द्वारा क्रिप्टोकरेंसी की अंतर्निहित तकनीक को बढ़ावा भी दिया जाएगा
RBI ला सकती है डिजिटल करेंसी
RBI अपनी डिजिटल करेंसी लाने की तैयारी में है. क्रिप्टो का मतलब ऐसी चीज जो रियल न हो. क्रिप्टोकरेंसी एक ऐसी करेंसी होती है जो कंप्यूटर के एल्गोरिद्म से बनती है. यह सिर्फ इंटरनेट और कंप्यूटर पर मिलती है. इसका इस्तेमाल ऑनलाइन ही हो सकता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इसका कोई मालिक नहीं होता और न ही इसे कोई सेंट्रल बैंक जारी करता है. इसीलिए इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता.
25 लाख के पार एक Bitcoin की कीमत
ऐसा नहीं है कि रिजर्व बैंक ने पहली बार डिजिटल करेंसी को लेकर कुछ कहा है. इससे पहले भी कई बार बैंक के उच्च अधिकारी इस बारे में खुलेआम बयान दे चुके हैं, लेकिन अभी तक इस दिशा में विशेष प्रगति नहीं दिख रही है. बात अगर Bitcoin की करें तो इस समय इसका रेट 25 लाख रुपए के करीब चल रहा है. दरअसल इसको लेकर कोई रेग्युलेशन नहीं है और ना ही कोई सेंट्रल बैंक इसे जारी करता है, इसलिए एक्सपर्ट्स इसके खिलाफ है. हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि इसकी स्वीकार्यता धीरे-धीरे बढ़ रही है.
ऐसे बढ़ता जा रहा क्रिप्टोकरेंसी का बाजार
पिछले कुछ सालों में क्रिप्टोकरेंसी का बाजार बहुत तेजी से बढ़ा है. सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin की कीमत में जिस तरह उछाल आ रहा है, वह निवेशकों को बेहद आकर्षित कर रहा है. इधर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि वह खुद डिजिटल करेंसी लाने पर विचार कर रहा है. 25 जनवरी को RBI ने पेमेंट सिस्टम को लेकर जो बुकलेट जारी किया था उसमें साफ-साफ लिखा है कि रिजर्व बैंक विचार कर रहा है कि क्या रुपए का डिजिटल वर्जन लाना चाहिए?