सूचना और संचार प्रौद्योगिकी उत्पादों के आयात पर कर लगाने के मामले में डब्ल्यूटीओ ने भारत के खिलाफ फैसला दिया है. यूरोपीय संघ, जापान और ताइवान द्वारा दायर एक याचिका पर फैसले में संगठन के एक पैनल ने पाया कि भारत ने नियमों का उल्लंघन किया है.2019 में यूरोपीय संघ ने भारत के आईटी उत्पादों पर 7.5 फीसदी से 20 फीसदी तक का आयात शुल्क लगाने के फैसले को चुनौती दी थी. भारत ने मोबाइल फोन, उनके उपकरणों और इंटिग्रेटेड सर्किट जैसे उत्पादों पर कर लगाया था. यूरोपीय संघ ने इस कर को अधिकतम तय सीमा से ज्यादा बताया था. इसके अलावा जापान और ताइवान ने भी उसी साल इस बढ़ी हुई आयात शुल्क को लेकर शिकायत की थी.