सरकार ने क्रूड पर विंडफॉल टैक्स शून्य से बढ़ाकर किया 6400 रुपये प्रति टन कर दिया गया है. इससे पहले सरकार ने कच्चे तेल पर 3500 रुपये प्रति टन का विंडफॉल टैक्स पूरी तरह से हटा दिया था.
देश में बनने वाले कच्चे तेल पर सरकार ने फिर से विंडफॉल टैक्स लगा दिया है. सरकार ने क्रूड पर विंडफॉल टैक्स शून्य से बढ़ाकर किया 6400 रुपये प्रति टन कर दिया है. इससे पहले सरकार ने कच्चे तेल पर 3500 रुपये प्रति टन का विंडफॉल टैक्स पूरी तरह से हटा दिया था.
सरकार ने डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को भी पूरी तरह से खत्म कर दिया है. पहले डीजल पर 50 पैसे प्रति टन लीटर की एक्सपोर्ट ड्यूटी लगती थी. नई दरें आज से लागू हो गई हैं. सरकार ने ATF और पेट्रोल पर स्पेशल एडिशनल एक्सपोर्ट ड्यूटी (SAED) भी हटा चुकी है.
Published - April 19, 2023, 01:17 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।