टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) जियो और एयरटेल फिक्स्ड-लाइन ब्रॉडबैंड योजनाओं की जांच में जुटा है. इसके ज़रिए TRAI पता लगाएगा कि क्या जियो और एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान ब्रॉडकास्ट नियमों का उल्लघंन कर रहे हैं? भारतीय डीचीएच ऑपरेटर टाटा प्ले का कहना कि ब्रॉडबैंड प्लान के साथ ऑफर एयरटेल और जियो सस्ती कीमतों पर लाइव टीवी चैनल और OTT कंटेंट को कर रहे हैं. इससे पहले एयरटेल ने भी जियो सिनेमा पर फ्री में IPL के मैच दिखाए जाने के खिलाफ ट्राई का दरवाजा खटखटाया था .एयरटेल ने कहा कि अलग-अलग नियमों की वजह से हो जियो को ज्यादा फायदा हो रहा है. मामले जांच कर रहे ट्राई को किसी फैसला लेने पर 1 महीने का समय लग सकता है.