स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने दोबारा रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम ‘अमृत कलश’ दोबारा शुरू की है. ये 400 दिनों की स्पेशल FD स्कीम है. बैंक इसमें निवेश पर आम नागरिकों को 7.10 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को इसके तहत 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. निवेश के लिए ये स्कीम 30 जून तक उपलब्ध है. 12 अप्रैल 2023 से ये निवेश के लिए दोबारा खुली है. अमृत कलश स्कीम में निवेश करने वाले मासिक, तिमाही और छमाही के आधार पर ब्याज ले सकते हैं.अमृत कलश योजना में प्रीमैच्योर और लोन की सुविधा भी उपलब्ध है.
Published - April 17, 2023, 03:04 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।