देश की प्रमुख क्रेडिट कार्ड कंपनियों SBI Card, ICICI Bank और एक्सिस बैंक ने UPI पर रूपे क्रेडिट कार्ड को लाइव करने की अपनी योजना जून तक के लिए टाल दी है. कंपनियों की तरफ से तकनीक बदलाव में हो रही देरी की वजह से नए UPI फीचर को लाइव करने में ज्यादा समय लग रहा है. अब ये बैंक जून तक इस फीचर को शुरू कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि देश का चौथा सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता एक्सिस बैंक जून से पहले UPI पर रूपे क्रेडिट कार्ड फीचर को लाइव कर सकता है. UPI पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के पीछे का मकसद क्रेडिट कार्ड पेमेंट स्वीकार करने वाले मर्चेंट्स का आधार बढ़ाना है. इसी कड़ी में एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास क्रेडिट कार्ड HDFC Bank UPI RuPay Credit Card को लॉन्च किया है. इस वर्चुअल मिलने वाले क्रेडिट कार्ड को BHIM, Paytm, PhonePe जैसे UPI ऐप पर लिंक किया जा सकता है.