RBL बैंक ने लॉन्च की डिजिटल फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम. ग्राहक बिना बैंक जाए कुछ ही मिनट में बुक कर सकेंगे डिजिटल एफडी. FD खुलवाने के लिए ग्राहकों को बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पहली बार बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा रहे ग्राहकों को होगा फायदा. एफडी ग्राहकों को मिलेगा एक इंश्योरेंस कवर भी. RBL बैंक की डिजिटल एफडी निवेशकों को देगा एक आकर्षक इनवेस्टमेंट ऑप्शन.
RBL बैंक के ग्राहकों को 15 महीने से लेकर 725 दिन की FD पर मिलेगा पर 7.80 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. 2 करोड़ से कम की राशि के लिए खुलवाई जा सकेगी ये FD.