वित्त वर्ष 2022-23 में भारत के यात्री वाहनों की बिक्री 26.7 फीसदी से बढ़ी. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स SIAM ने दी यह जानकारी. यात्री वाहनों की घरेलू थोक बिक्री मार्च में पिछले साल के मुकाबले तुलना में 4.7 फीसदी बढ़ी. 2,92,030 यूनिट्स रही.
पिछले साल मार्च में बिके थे 2,79,525 यूनिट्स रही थी पैसेंजर वाहनों की घरेलू थोक बिक्री. 2022-23 में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 1, 58,62,087 रही. 2021-22 में 1,35,70,008 रहा ये आंकड़ा. चिप की उपलब्धता बेहतर और SUV की मांग बढ़ने वाहनों की बिक्री को बढ़ावा मिला है.