समर्थन मूल्य से भी नीचे बिक रहा सरसों, चना और मक्का
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1962 रुपये प्रति क्विंटल है. चने का समर्थन मूल्य 5335 प्रति क्विंटल है. वहीं सरसों का समर्थन मूल्य 5450 रुपये प्रति क्विंटल है.
सरसों, चना, मक्का सहित कई कमोडिटीज की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. देश की प्रमुख मंडियों में मक्का, चना और सरसों समर्थन मूल्य से भी नीचे बेचा जा रहा है . इन फसलों की कीमतों में गिरावट की वजह इस साल हुआ इनका रिकॉर्ड उत्पादन है. इस साल मक्के का 346 लाख टन, चने का 136 लाख टन और सरसों का 128 लाख टन उत्पादन हुआ है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1962 रुपये प्रति क्विंटल है. चने का समर्थन मूल्य 5335 प्रति क्विंटल है. वहीं सरसों का समर्थन मूल्य 5450 रुपये प्रति क्विंटल है. इन फ़सलों की कीमतों में गिरावट का प्रतिकूल असर किसानों की आय और ग्रामीण आय पर पड़ेगा. वहीं इनसे बनने वाले उत्पादों के दाम में आगे कमी देखने को मिल सकती है जिससे उपभोक्ताओं को फ़ायदा होगा.
Published - April 19, 2023, 01:53 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।