गर्मियों में पानी की कमी को दूर करने के लिए पहली बार केरल ने वॉटर बजट पेश किया है. पहले चरण में इस प्रोजेक्ट को 94 ग्राम पंचायत और 15 ब्लॉक पंचायतों में लागू किया जाएगा. वॉटर बजट का विचार सबसे पहले 2019 में पेश किया गया था. केरल वॉटर बजट के विचार को अपनाने वाला देश का पहला राज्य है. वॉटर बजट किसी स्थान विशेष पर पानी की उपलब्धता और उस क्षेत्र में जनसंख्या के आधार पर उसकी खपत के बारे में आंकड़े उपलब्ध कराएगा.इसका उद्देश्य पानी के उचित उपयोग के बारे में लोगों को जागरूक करना और पानी की बर्बादी को रोकना है. वॉटर बजट के जरिये किसी क्षेत्र विशेष में पानी की उपलब्धता के अनुसार इसके उपयोग को रेगुलेट किया जाएगा.
Published - April 19, 2023, 04:37 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।