केनरा बैंक और NPCI भारत बिलपे लिमिटेड ने ओमान में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों के लिए सीमापार बिल भुगतान सेवाओं की शुरुआत की है. NRI अब अपने परिजनों की तरफ से बिल का भुगतान करने के लिए मुसंदम एक्सचेंज के माध्यम से भारत बिल पेमेंट सिस्टम का लाभ उठा सकेंगे.
यह पहल केनरा बैंक के लिए भारत में पहले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के रूप में एक मील का पत्थर है, जो बीबीपीएस के माध्यम से देश के बाहर से बिल भुगतान की पेशकश कर रहा है. इससे NRI देश में त्वरित, सरल और सुरक्षित तरीके से बिल का भुगतान कर सकेंगे.
Published - April 13, 2023, 04:13 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।