पिछले वित्त वर्ष में भारत से 90 हजार करोड़ रुपये के मोबाइल फोन का निर्यात किया गया. इस एक्सपोर्ट में एपल की हिस्सेदारी लगभग आधी यानी 45,000 करोड़ रुपये की रही. एक्सपोर्ट बढ़ने से भारत की मोबाइल इन्डस्ट्री का विकास होगा.
दिल्ली के साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल में एपल का स्टोर खुल गया है. एपल के सीईओ टिम कुक ने एप्पल स्टोर की ओपनिंग की है. दिल्ली में खुला ये स्टोर भारत का दूसरा एपल स्टोर. एपल स्टोर सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा..भारत में पहले से चल रहे एपल स्टोर एपल की ओर से अधिकृत हैं. जबकि मुंबई और दिल्ली में खुले इन दो स्टोर पर होगा एपल का पूरा कंट्रोल.
ध्यान देने वाली बात ये है कि एक तरफ देश में एप्पल के स्टोर खुल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ भारत में स्मार्टफोन की सेल घट रही है. साल 2023 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री साल दर साल आधार पर 20 फीसदी तक घट गई है.
मार्केट रिसर्च फर्म Canalys की रिपोर्ट में कहा गया है कि डिमांड में कमी और स्मार्टफोन का स्टॉक ज्यादा होने की वजह से भारत के स्मार्टफोन बाजार पर असर पड़ा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय महंगे स्मार्टफोन खरीदने को तैयार हैं. इसलिए भारत में एप्पल का स्टोर खुलने से इसकी बिक्री में बढ़ावा देखने को मिल सकता है.
पिछले वित्त वर्ष में भारत से 90 हजार करोड़ रुपये के मोबाइल फोन का निर्यात किया गया. इस एक्सपोर्ट में एपल की हिस्सेदारी लगभग आधी यानी 45,000 करोड़ रुपये की रही. एक्सपोर्ट बढ़ने से भारत की मोबाइल इन्डस्ट्री का विकास होगा.