अब काफी लोग पेटीएम (Paytm) के जरिए ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. यहां तक अपनी गली की दुकान से सामान खरीदने पर भी Paytm से पेमेंट करते हैं. लेकिन, कई बार आपने देखा होगा कि दुकानदार पेटीएम के जरिए पैसे लेने के बजाय कैश देने के लिए कहते हैं. दरअसल, उन्हें आपका पेमेंट ऐप में लेने के लिए एक चार्ज देना पड़ता है, इससे उन्हें काफी नुकसान होता है. इसलिए दुकानदार ऐसा करने से मना करते हैं.
अगर आप भी कोई व्यापारी हैं तो आपके साथ भी ऐसा होता होगा. लेकिन, पेटीएम (Paytm) की ऐसे व्यापारियों के लिए एक ऐप्लीकेशन भी है, जिससे आप इन सभी चार्ज से बच सकते हैं. पेटीएम ने व्यापारियों के लिए एक खास ऐप्लीकेशन बनाई है, जिसका इस्तेमाल व्यापारी कर सकते हैं और उन्हें इसके इस्तेमाल से काफी फायदा मिलता है. ऐसे में जानते हैं कि यह ऐप किस तरह कैसे काम करती है और व्यापारी को इससे क्या फायदा होता है…
नहीं लगेगा एक्सट्रा दरअसल, कई बार दुकानदार इसलिए मना करते हैं, क्योंकि उनका साधारण पेटीएम अकाउंट होता है. इस स्थिति में जब आप पेटीएम वॉलेट से किसी को पेमेंट करते हैं तो वो अगले व्यक्ति के भी पेटीएम वॉलेट में ही क्रेडिट करता है. इसके बाद जब इस पेटीएम को कैश में तब्दील करने के लिए बैंक अकाउंट में भेजते हैं तो करीब 5 प्रतिशत तक एक्सट्रा चार्ज देना होता है, ऐसे में दुकानदार इस चार्ज से बचने के लिए पेटीएम वॉलेट से पेमेंट नहीं लेते हैं. हालांकि, अगर आप पेटीएम बिजनेस का इस्तेमाल करते हैं तो आप वॉलेट से खाते में पैसे भेज सकते हैं.
पूरा मिलता है हिसाब इस ऐप्लीकेशन के जरिए आप अपने व्यापार का हिसाब भी रख सकते हैं. इसमें पेटीएम की ओर से ही आपकी रफ बैलेंस शीट बना दी जाती है. अगर आप ज्यादातर पैमेंट पेटीएम से लेते हैं तो व्यापारियों को हर हफ्ते और महीने के हिसाब से रिपोर्ट मिल जाती है. आपने बिजनेस की इनसाइट्स ऐप में देख सकते हैं, जिससे आप अपनी बिक्री का अंदाजा लगा सकते हैं. इसमें आपको ऑटो जनरेट इनवॉइस भी मिल जाएंगे, जिससे आपको आगे कोई दिक्कत नहीं होगी.
सब यूजर्स भी बना सकते हैं अगर आप कहीं बाहर रहते हैं तो आप अपने स्टाफ को सब यूजर भी बना सकते हैं. इससे वो भी आपके एप्लीकेशन का एक्सेस कर सकेंगे और आपकी व्यापार पर पूरी नज़र रहेगी. साथ ही स्टाफ को आपसे बार-बार कंफर्मेशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
डिजिटल खाता इस ऐप के जरिए दुकानदारों को डिजिटल खाता रखने की भी सुविधा मिलती है. इससे आप अपने फोन में सभी का हिसाब-किताब रख सकते हैं. यूजर फ्रैंडली ऐप से आपको खाता बुक रखने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप हमेशा इसमें अपना हिसाब रख सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।