टैक्स सेविंग के लिए करनी है FD? पहले जान लें कौन सा बैंक दे रहा ज्यादा इंटरेस्ट

FD Tax Saver: टैक्सपेयर के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट टैक्स-सेविंग करने की सबसे अच्छी स्कीमों में से एक है. इसपर सभी बैंकों का इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होता है

  • Team Money9
  • Updated Date - September 5, 2021, 02:22 IST
what should you do if RBI does not change its stance on interest rates

प्लोटिंग एफडी में एक तय समय के बाद आप बिना पेनाल्टी के निकासी कर सकते हैं.

प्लोटिंग एफडी में एक तय समय के बाद आप बिना पेनाल्टी के निकासी कर सकते हैं.

फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit – FD) सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है, जो फिक्स्ड रिटर्न ऑफर करता है. कम रिटर्न के बावजूद यह अभी भी कई मध्यवर्गीय भारतीयों के बीच पॉपुलर इन्वेस्टमेंट का तरीका बना हुआ है.

टैक्सपेयर के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट टैक्स-सेविंग करने की सबसे अच्छी स्कीमों में से एक है. यह सुरक्षित है. टैक्स सेविंग के साथ अच्छा रिटर्न भी देती है. सभी बैंक का इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होता है.

FD के फीचर

  • टैक्स सेविंग FD 5 साल या उससे अधिक के लॉक-इन पीरियड के साथ आती है.
  • कोई व्यक्ति किसी इमरजेंसी में लॉक-इन पीरियड से पहले FD से पैसा नहीं निकाल सकता.
  • टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन की परमीशन नहीं है.
  • FD पर मिलने वाले ब्याज का भुगतान मासिक, तिमाही या सालाना किया जाता है.
  • 5 साल के लिए किया गया निवेश इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स फ्री है.
  • टैक्स सेविंग FD से मिलने वाले इंटरेस्ट पर टैक्स लगता है. इंटरेस्ट एनुअल इनकम में जोड़ा जाता है और टैक्स ब्रैकेट के अनुसार उस पर टैक्स लगता है.
  • एक फाइनेंशियल ईयर में टैक्स सेविंग FD में डिपॉजिट किया जाने वाला मैक्सिमम अमाउंट 1.5 लाख रुपये है.

टैक्स सेविंग FD: लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट हर बैंक में अलग-अलग होते हैं. देश के तीन बड़े कमर्शियल बैंकों- भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC बैंक और ICICI बैंक द्वारा ऑफर किए जा रहे इंटरेस्ट रेट पर एक नजर डालते हैं.

SBI टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट : देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को टैक्स सेविंग स्कीम ऑफर करता है. इस स्कीम के तहत मिनिमम डिपॉजिट अमाउंट 1,000 रुपये और उसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में है. डिपॉजिट का मिनिमम पीरियड 5 साल और मैक्सिमम 10 साल है. सामान्य परिस्थितियों में पांच साल के लॉक इन पीरियड खत्म होने से पहले डिपॉजिट अमाउंट को नहीं निकाला जा सकेगा. पब्लिक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 5.4% है. सीनियर सिटीजन अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.5% के एडिशनल इंटरेस्ट रेट का फायदा उठा सकते हैं.

HDFC बैंक टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट : देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑप्शन देता है. कोई भी इस अकाउंट को सिर्फ 100 रुपये डिपॉजिट करके खोल सकता है. टेन्योर और लॉक इन पीरियड 5 साल है. HDFC बैंक आम जनता को टैक्स सेविंग FD पर 5.3% सालाना का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है.

ICICI बैंक टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट : ICICI बैंक टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट, डिपॉजिट पर 5.3% इंटरेस्ट कमाने का मौका देता है. पांच साल के पीरियड के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट 10,000 रुपये है.

Published - September 5, 2021, 02:22 IST