फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit – FD) सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है, जो फिक्स्ड रिटर्न ऑफर करता है. कम रिटर्न के बावजूद यह अभी भी कई मध्यवर्गीय भारतीयों के बीच पॉपुलर इन्वेस्टमेंट का तरीका बना हुआ है.
टैक्सपेयर के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट टैक्स-सेविंग करने की सबसे अच्छी स्कीमों में से एक है. यह सुरक्षित है. टैक्स सेविंग के साथ अच्छा रिटर्न भी देती है. सभी बैंक का इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होता है.
टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट हर बैंक में अलग-अलग होते हैं. देश के तीन बड़े कमर्शियल बैंकों- भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC बैंक और ICICI बैंक द्वारा ऑफर किए जा रहे इंटरेस्ट रेट पर एक नजर डालते हैं.
SBI टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट : देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को टैक्स सेविंग स्कीम ऑफर करता है. इस स्कीम के तहत मिनिमम डिपॉजिट अमाउंट 1,000 रुपये और उसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में है. डिपॉजिट का मिनिमम पीरियड 5 साल और मैक्सिमम 10 साल है. सामान्य परिस्थितियों में पांच साल के लॉक इन पीरियड खत्म होने से पहले डिपॉजिट अमाउंट को नहीं निकाला जा सकेगा. पब्लिक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 5.4% है. सीनियर सिटीजन अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.5% के एडिशनल इंटरेस्ट रेट का फायदा उठा सकते हैं.
HDFC बैंक टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट : देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑप्शन देता है. कोई भी इस अकाउंट को सिर्फ 100 रुपये डिपॉजिट करके खोल सकता है. टेन्योर और लॉक इन पीरियड 5 साल है. HDFC बैंक आम जनता को टैक्स सेविंग FD पर 5.3% सालाना का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है.
ICICI बैंक टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट : ICICI बैंक टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट, डिपॉजिट पर 5.3% इंटरेस्ट कमाने का मौका देता है. पांच साल के पीरियड के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट 10,000 रुपये है.