CIBIL 2.0: क्रेडिट कार्ड के सिबिल (CIBIL )स्कोर की पावर को कम नहीं समझा जा सकता है, खासकर यदि आप एक लोन लेना चाहते हैं. आमतौर पर, स्कोर कम होने पर लैंडर को लोन एप्लीकेशन को रिजेक्ट करने का अधिकार होता है. CIBIL स्कोर आपके क्रेडिट हिस्ट्री की तीन डिजिट की न्यूमेरिकल समरी है, जिसकी कैलकुलेशन आपकी CIBIL रिपोर्ट के ‘अकाउंट’ और ‘पूछताछ’ सेक्शन की जानकारी का इस्तेमाल करके की जाती है. ये 300 से 900 की रेंज तक होता है. आपका क्रेडिट स्कोर 900 के जितना करीब होगा, आपके लोन एप्लीकेशन के अप्रूव होने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी.
यदि आपके सिबिल स्कोर में “NA” या “NH” जैसे टर्म हैं, तो घबराइए नहीं. इन टर्म का मतलब है कि आपके पास क्रेडिट हिस्ट्री की कमी है, या आपकी क्रेडिट हिस्ट्री स्कोर करने के लिए पर्याप्त नहीं है.
CIBIL स्कोर -1 (NH) इंडिकेट करता है कि बॉरोअर (उधारकर्ता) की कोई क्रेडिट हिस्ट्री या ट्रैक रिकॉर्ड नहीं है. 0 (NA) का क्रेडिट स्कोर इंडिकेट करता है कि सिबिल क्रेडिट रिपोर्ट (NA) पर कोई क्रेडिट हिस्ट्री अवेलेबल नहीं है. जैसा कि इस स्कोर से संकेत मिलता है, बॉरोअर (उधारकर्ता) की क्रेडिट हिस्ट्री छह महीने से कम पुरानी है.
ट्रांसयूनियन सिबिल स्कोर 2.0 (Transunion CIBIL Score 2.0) सिबिल स्कोर का एक अपडेटेड वर्जन है जिसे वर्तमान उपभोक्ता के प्रोफाइल और क्रेडिट डेटा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. बैंक धीरे-धीरे नए वर्जन में ट्रांजीशन कर रहे हैं और आप नए और पिछले वर्जन के बीच कुछ अंतर देख सकते हैं (यानी, स्कोर 2.0 पिछले वर्जन से कम हो सकता है). हालांकि, क्रेडिट स्कोर में अंतर का लोन अप्रूवल प्रोसेस के दौरान क्रेडिट डिसीजन प्रोसेस पर कोई असर नहीं पड़ता है, क्योंकि लोन एप्लीकेशन को प्रोसेस करते समय स्कोर के दोनों वर्जन में अलग-अलग स्कोर एलिजिबिलिटी कट-ऑफ हो सकते हैं. लैंडर (उधारदाताओं) के लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे वर्जन के आधार पर भिन्न हो सकते हैं.
इसके अलावा, सिबिल स्कोर 2.0 छह महीने से कम क्रेडिट हिस्ट्री वाले इंडिविजुअल के लिए रिस्क इंडेक्स स्कोर रेंज इंट्रोड्यूज करता है. पहले, इन इंडिविजुअल को “नो हिस्ट्री – NH” के रूप में क्लासीफाई किया गया था. सिबिल स्कोर 2.0 के तहत, रिस्क स्कोर 1 और 5 के बीच है, जिसमें 1 “हाई रिस्क” और 5 “लो रिस्क” इंडिकेट करता है.