200 मिलियन डॉलर जुटाकर सिंगापुर की न्‍यूम बनी सबसे बड़ी यूनिकॉर्न, फंडिंग का ऐसे होगा इस्‍तेमाल

Unicorn: फंडिंग का इस्तेमाल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार, उत्पादों के विकास को बढ़ावा देने, नई तकनीकों, कंपनियों के अधिग्रहण में होगा

Coin Switch Kuber became the second crypto unicorn in India, raised so many crores in one stroke

यूनिकॉर्न के मामले में भारत कई देशों से आगे निकल चुका है

यूनिकॉर्न के मामले में भारत कई देशों से आगे निकल चुका है

Unicorn: रिवरवुड कैपिटल के स्‍वामित्‍व वाली सिंगापुर की बिजनेस पेमेंट्स कंपनी न्‍यूम, फंडिंग राउंड में 200 मिलियन (20 करोड़) डॉलर की पूंजी जुटाने के बाद सबसे बड़ी यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है. यूनिकॉर्न (Unicorn) की श्रेणी में वे कंपनियां आती हैं, जिनका मूल्यांकन कम से कम एक अरब डॉलर का होता है. फंडिंग के ताजा दौर में सिंगापुर की टेमासेक होल्डिंग्स, वीज़ा और उद्यम पूंजी फर्म वर्टेक्स वेंचर्स ने भाग लिया. न्‍यूम ने अब तक लगभग 300 मिलियन (30 करोड़) डॉलर की पूंजी जुटाई है. फिनटेक स्टार्टअप ने कहा कि नई फंडिंग का इस्तेमाल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार, उत्पादों के विकास को बढ़ावा देने, नई तकनीकों और कंपनियों के अधिग्रहण में किया जाएगा. इसके अलावा अमेरिका और लेटिन अमेरिका में न्‍यूम के विस्तार को गति देने के लिए भी इस पूंजी का उपयोग किया जाएगा.

30 मिलियन से अधिक वर्चुअल कार्ड जारी

न्‍यूम जैसी फिनटेक कंपनियों ने बीते एक-डेढ़ साल में अपने उत्पादों और सेवाओं की मांग में तेज वृद्धि देखी है, क्योंकि दुनिया तेजी से बैंकिंग के पारंपरिक ऑफलाइन मोड से दूर हो रही है.

कोविड -19 महामारी के दौरान इस रुझान में और तेजी आई है. 2014 में इंस्टारम नाम की कंपनी शुरू करने वाले प्रजीत नानू द्वारा स्थापित न्‍यूम कंपनियों को बड़े कारोबारी भुगतानों के लिए कार्ड जारी करने और दूसरे देशों में भुगतान करने व प्राप्त करने के अलावा बैंकिंग लेनदेन से जुड़ी उच्‍च स्‍तरीय तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराती है.

इसके जरिए सालाना करीब 8 अरब (बिलियन) डॉलर का भुगतान हो रहा है. न्‍यूम अब तक 30 मिलियन से अधिक वर्चुअल कार्ड जारी कर चुकी है. कंपनी की आय (रिवेन्‍यू) में सालाना आधार पर लगभग चार गुनी वृद्धि दर्ज की गई है.

ये कहा फिनटेक स्टार्टअप ने

फिनटेक स्टार्टअप ने कहा कि नई फंडिंग का इस्तेमाल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार, उत्पादों के विकास को बढ़ावा देने, नई तकनीकों और कंपनियों के अधिग्रहण में किया जाएगा.

इसके अलावा अमेरिका और लेटिन अमेरिका में न्‍यूम के विस्तार को गति देने के लिए भी इस पूंजी का उपयोग किया जाएगा.

Published - July 28, 2021, 03:39 IST