Ujjivan Small Finance Bank अपने ग्राहकों को दे रहा ये खास सुविधा, रुपये निकालने में नहीं होगी कोई परेशानी

Ujjivan Small Finance Bank: आरबीआई ने नियमों में बदलाव किया था. आरबीआई ने बैंकों को कस्टमर चार्ज के रूप में ग्राहकों से 21 रुपए वसूलने की इजाजत दी है.

atm, ATM CHARGES, Bank, Failed ATM transaction, Ujjivan Small Finance Bank

बैंक के ग्राहक एटीएम और ब्रांच, दोनों जगहों से अनलिमिटेड निकासी और जमा बिना किसी शुल्क के कर सकते हैं

बैंक के ग्राहक एटीएम और ब्रांच, दोनों जगहों से अनलिमिटेड निकासी और जमा बिना किसी शुल्क के कर सकते हैं

Ujjivan Small Finance Bank अपने ग्राहकों को नलिमिटेड फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा दे रहा है. वर्ल्‍ड सीनियर सिटीजन डे के मौके पर बैंक ने इस सुविधा के बारे में जानकारी दी है. बैंक के ग्राहक एटीएम और ब्रांच, दोनों जगहों से अनलिमिटेड निकासी और जमा बिना किसी शुल्क के कर सकते हैं. आपको बता दें कि बीते जून माह में आरबीआई ने एटीएम से कैश निकासी के नियमों में बदलाव किया था. आरबीआई ने 1 जनवरी 2022 से बैंकों को कस्टमर चार्ज के रूप में ग्राहकों से 21 रुपए वसूलने की इजाजत दे दी है.

फिलहाल बैंकों को इसके लिए अधिकतम 20 रुपए तक चार्ज करने की अनुमति है. आरबीआई ने वित्तीय लेनदेन के लिए 15 रुपए से 17 रुपए तक और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रुपए से 6 रुपए तक प्रति लेनदेन इंटरचेंज शुल्क में वृद्धि की अनुमति दी है. यह 1 अगस्त 2021 से लागू हुआ है.

बैंक ने दी जानकारी

5 बार ही निकाल सकते हैं फ्री में कैश

आप जिस भी बैंक के ग्राहक हों… हर महीने अपने बैंक के एटीएम से 5 बार कैश निकाल सकेंगे. अपने बैंक के एटीएम से नॉन कैश ट्रांजैक्शन की लिमिट नहीं है. यानी जितनी मर्जी, उतनी बार आप इंक्वायरी, ट्रांसफर जैसे ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाई गई है. आप 3 से 5 बार उनका इस्तेमाल कर सकेंगे. इसमें नॉन कैश ट्रांजैक्शन भी शामिल है.

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई जैसे मेट्रो शहरों दूसरे बैंक के एटीएम से 3 बार कैश निकाल सकते हैं. मेट्रो शहरों को छोड़ कर देश में कहीं भी आप दूसरे बैंक के एटीएम का 5 बार इस्तेमाल कर सकेंगे. पैसे निकालें या इंक्वायरी करें या पैसे ट्रांसफर करें. सभी कैश और नॉन कैश ट्रांजैक्शन की लिमिट 5 बार है.

इधर 19 अगस्त को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी नितिन चुग ने एमडी और सीईओ पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उनका इस्तीफा 30 सितंबर 2021 से प्रभावी होगा. स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी गई जानकारी में बैंक ने बताया कि 18 अगस्त को नितिन चुग की ओर से पत्र मिला.

Published - August 22, 2021, 04:31 IST