महिलाओं को सेविंग खाते पर 7% तक ब्याज दे रहा है ये बैंक, अन्य बैंकों में भी मिलते हैं बड़े फायदे

Savings Account: दिग्गज बैंक फिलहाल सेविंग अकाउंट पर 3.5-4% का इंट्रस्ट दे रहे हैं. इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने महिलाओं के लिए खास ऐलान किया है

life insurance, term insurance, MWP act, insurance claim

Picture: Pixabay - टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में केवल नॉमिनी का नाम जोडने से यह सुनिश्चित नहीं होता कि आपके लाभार्थी नामांकित व्यक्ति (पत्नी और बच्चों) को आपकी मृत्यु के बाद सम एश्योर्ड मिल ही जाएगी.

Picture: Pixabay - टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में केवल नॉमिनी का नाम जोडने से यह सुनिश्चित नहीं होता कि आपके लाभार्थी नामांकित व्यक्ति (पत्नी और बच्चों) को आपकी मृत्यु के बाद सम एश्योर्ड मिल ही जाएगी.

क्या सेविंग खाते पर फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज मिल सकता है? सेविंग खातों में रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए पैसे रखते हैं और इसपर ज्यादा कमाई करनी हो तो फिक्स्ड डिपॉजिट से लेकर सरकार की छोटी बचत योजनाओं में निवेश किया जाता है. देश के दिग्गज बैंक फिलहाल सेविंग अकाउंट पर 3.5 फीसदी से 4 फीसदी तक का इंट्रस्ट दे रहे हैं. वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5-6.5 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. ऐसे में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने खास महिलाओं के लिए सेविंग अकाउंट (Savings Account) लॉन्च किया है जिसमें उन्हें 7 फीसदी तक का इंट्रस्ट मिलेगा.

खाते के खास फीचर्स

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने गरिमा सेविंग्स अकाउंट (Garima Savings Account) लॉन्च किया है जिसके तहत महिलाओं को 7 फीसदी तक का इंट्रस्ट रेट मिलेगा और इसके साथ ही कई और सुविधाएं हैं. हालांकि बैंक ने शर्तों में ये लिखा है कि खाते में 1 लाख से ज्यादा की राशि पर 7 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. इसके लिए 25 लाख रुपये ऊपरी सीमा है.

बैंक के मुताबिक इन खातों पर नॉन-होम ब्रांच ट्रांजैक्श या किसी भी ATM पर मुफ्त विड्रॉल की कोई सीमा नहीं होगी. साथ ही ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग और मोबलाइल बैंकिंग में NEFT और RTGS ट्रांजैक्शन भी फ्री रहेगा. खाताधारकों को पर्सनलाइज्ड रुपे डेबिट कार्ड और चेक-बुक मिलेगी.

फिलहाल उज्जीवन बैंक की देशभर में कुल 575 ब्रांच हैं. देश के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रेदशों में बैंक का नेटवर्क है.

बैंकिंग सिस्टम में सभी को जोड़ने के लिए बैंक में खाता खुलवाने की प्रक्रिया आसान करने पर लगातार काम हुआ है. वहीं महिलाओं को भी आर्थिक रूप से मजबूत करने में एक बैंक खाता सबसे पहली कड़ी है. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री जनधन खाता धारकों में 55 फीसदी मगिलाए हैं. ऐसे में महिलाओं को सेविंग अकाउंट में अतिरिक्त बेनिफिट देकर उन्हें बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा जा रहा है. ICICI बैंक, HDFC बैंक, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक भी ऐसी कई सुविधाएं खास महिला खाता धारकों को देते हैं.

अन्य बैंकों में महिलाओं के लिए फायदे

HDFC बैंक की वेबसाइट के मुताबिक वे महिलाओं को बैंक में सेविंग खाते (Savings Account) होने पर होम लोन और ऑटो लोन पर ब्याज दरों में रियायत मिलती है. टू-व्हीलर ऑटो लोन पर महिलाओं को 2 फीसदी कम दर पर कर्ज मिलता है और प्रोसेसिंग फीस में 50 फीसदी की छूट है.  वहीं बैंक डीमैट खाते पर महिलाओं को पहले साल के मेंटेनेंस चार्ज से भी छूट हासिल है. गिफ्ट कार्ड पर 50 फीसदी डिस्काउंट के साथ ही बैंक महिलाओं को शॉपिंग पर भी हर 200 रुपये के खर्च पर 1 रुपये कैशबैक भी दे रहा है.

ICICI बैंक भी एडवांटेज वुमेन सेविंग्स अकाउंट नाम से महिलाओं को खास सुविधाएं देता है. इसके तहत लॉकर रेंटल पर पहले साल 50 फीसदी की छूट दी जाती है. होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन पर कम ब्याज पर लोन मिलता है.

कोटक महिंद्रा बैंक भी सिल्क नाम से महिलाओं के लिए खास सेविंग अकाउंट (Silk Savings Account) देता है. इसमें बैंक लॉकर पर पहले साल 35 फीसदी की छूट देता है, और डेबिट कार्ड पर विड्रॉल लिमिट भी ज्यादा है.

Published - March 10, 2021, 03:20 IST