SBI की इस सर्विस से सिक्योर करें अपने चेक पेमेंट, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

RBI के दिशानिर्देशों के मुताबिक, कस्टमर्स को अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिए SBI ने पॉजिटिव पे सिस्टम उतारा है.

Changed rules: You will be able to login in SBI's YONO app only from the mobile number registered in the bank

भारत से UK जाने वाले खोलें SBI नमस्ते यूके अकाउंट मिलेंगे कई फायदे

भारत से UK जाने वाले खोलें SBI नमस्ते यूके अकाउंट मिलेंगे कई फायदे

देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने कस्टमर्स को फाइनेंशियल फ्रॉड से बचाने के लिए उन्हें समय-समय पर आगाह करता रहता है. SBI के पास 49 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स हैं और ऐसे में ग्राहकों के लेनदेन को सुरक्षित रखना बैंक के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी वाला काम है. रिजर्व बैंक भी कस्टमर्स की सुरक्षा के लिए बैंकों को दिशानिर्देश जारी करता रहता है. इसी कड़ी में SBI अपने ग्राहकों को चेक के जरिए भुगतान करने पर एक अतिरिक्त सुरक्षा फीचर मुहैया करा रहा है. इसमें ग्राहक अपने जारी किए गए चेक के ब्योरे को ऑनलाइन भरते हैं और इसका मिलान बैंक जारी किए गए चेक के साथ करता है. इस तरह से धोखाधड़ी के आसार कम हो जाते हैं.

क्या है SBI पॉजिटिव पे?

SBI कस्टमर्स जारी किए गए चेक की डिटेल्स मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन दे सकते हैं. इसे “SBI पॉजिटिव पे” नाम दिया गया है. SBI पॉजिटिव पे के जरिए चेक जारी होने के बाद इसकी दोबारा पुष्टि की जा सकती है. कस्टमर्स को इसमें अपने कुछ बेसिक ब्योरे मुहैया कराने होते हैं. मसलन, उन्हें अपना अकाउंट नंबर, चेक की तारीख, चेक नंबर जैसे ब्योरे भरने होते हैं. कस्टमर्स को ये ब्योरे पॉजिटिव पे पोर्टल पर भरने पड़ते हैं.

SBI ने एक ट्वीट कर कस्टमर्स से कहा है कि वे अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम का इस्तेमाल करें और ज्यादा जानकारी के लिए ब्रांच से संपर्क करें.

कैसे काम करता है पॉजिटिव पे?

जिस शख्स को चेक जारी किया गया है, जब वह इसे भुनाने के लिए जमा करता है तो चेक की डिटेल्स को कस्टमर् की भरी गई जानकारियों के साथ मिलान किया जाता है. इस तरह से चेक के साथ की गई कोई छेड़छाड़ या गड़बड़ी को पकड़ा जा सकता है. SBI पॉजिटिव पे कस्टमर्स को एक अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराता है.

मोबाइल बैंकिंग से ऐसे ऑनलाइन सबमिट करें SBI पॉजिटिव पे
अगर आपके मोबाइल पर SBI YONO मोबाइल बैंकिंग एक्टिव है तो आप अपने चेक के ब्योरे पॉजिटव पे पर ऑनलाइन भर सकते हैं.
इसके लिए आपको SBI YONO लाइट मोबाइल बैंकिंग पर जाकर लॉगइन करना होगा. लॉगइन के बाद आप सर्विसेज सेक्शन में जाएं. यहां आपको “पॉजिटिव पे सिस्टम” मिलेगा.
इसके बाद आपको चेक लॉजमेंट डिटेल्स पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक जारी करने की तारीख, चेक की रकम जैसे ब्योरे डालने होंगे और फिर आप इसे सबमिट कर दें.

ठीक इसी तरह से आप SBI की नेट बैंकिंग पर जाकर भी पॉजिटिव पे सिस्टम पर अपने जारी किए गए चेक के ब्योरे दर्ज कर सकते हैं.

जनवरी से शुरू हुई है ये सर्विस

SBI ने इसी साल जनवरी से पॉजिटिव पे सिस्टम को शुरू किया है. SBI ने कहा है कि RBI के दिशानिर्देशों के मुताबिक, हमने 1 जनवरी 2021 से पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया है. इससे कस्टमर्स को अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी. इस सिस्टम के तहत चेक जारी करने वाले को अब चेक पेमेंट्स के संबंध में कुछ ब्योरे दाखिल करने होंगे. इनमें अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अमाउंट जैसे ब्योरे शामिल हैं.

Published - April 17, 2021, 01:52 IST