टैक्स सेविंग FD पर कौन से बैंक दे रहे ज्यादा इंटरेस्ट रेट, जानें यहां

Best FD Interest Rate: टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट हर बैंक में अलग-अलग होता है. आइए जानते हैं देश के 4 प्रमुख बैंकों के ब्याज दर

  • Team Money9
  • Updated Date - October 6, 2021, 01:52 IST
these banks are offering best interest rates on fixed deposit

फ्लोटिंग रेट फिक्स्ड डिपॉजिट में अकाउंट होल्डर बिना पेनल्टी के कुछ रकम निकाल सकता है. इसके अलावा, बैंक द्वारा निर्धारित अवधि के दौरान इंटरेस्ट रेट कई बार बदलता रहता है

फ्लोटिंग रेट फिक्स्ड डिपॉजिट में अकाउंट होल्डर बिना पेनल्टी के कुछ रकम निकाल सकता है. इसके अलावा, बैंक द्वारा निर्धारित अवधि के दौरान इंटरेस्ट रेट कई बार बदलता रहता है

फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit – FD) सबसे सुरक्षित और पॉपुलर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में से एक है. यह फिक्स्ड रिटर्न ऑफर करता है. FD एक तरह का डिपॉजिट है, जो टैक्स सेविंग और एश्योर्ड रिटर्न का दोहरा फायदा देता है. इसपर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट हर बैंक का अलग-अलग होता है. एक वित्त वर्ष में FD के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. इसमें पांच साल का लॉक-इन पीरियड होता है. लॉक-इन पीरियड से पहले FD से पैसा नहीं निकाला जा सकता.

FD पर इंटरेस्ट का भुगतान मासिक, तिमाही या सालाना किया जाता है. कोई भी इसमें कंपाउंडिंग ऑप्शन चुन सकता है. इसका मतलब है कि आपको जो इंटरेस्ट मिलता है, उसे फिर से इन्वेस्ट किया जाता है. टैक्स सेविंग FD से कमाए इंटरेस्ट पर टैक्स लगता है. ब्याज को सालाना आय में जोड़ा जाता है और टैक्स ब्रैकेट के हिसाब से इसपर कर चुकाना होता है.

इंटरेस्ट रेट

टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट हर बैंक में अलग-अलग होता है. देश के चार प्रमुख पब्लिक और प्राइवेट कमर्शियल बैंक – भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), HDFC बैंक और ICICI बैंक द्वारा ऑफर किए जा रहे इंटरेस्ट रेट पर एक नजर.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

भारतीय स्टेट बैंक (SBI), देश का सबसे बड़ा बैंक, अपने ग्राहकों को टैक्स सेविंग स्कीम ऑफर करता है. इस स्कीम के तहत मिनिमम डिपॉजिट अमाउंट 1,000 रुपये और उसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में है. डिपॉजिट का मिनिमम पीरियड 5 साल और मैक्सिमम पीरियड 10 साल है.

सामान्य परिस्थितियों में 5 साल का लॉक इन पीरियड पूरा होने से पहले कोई अमाउंट नहीं निकाला जा सकता. फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू इंटरेस्ट रेट पब्लिक के लिए 5.40% है. वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.50% अतिरिक्त ब्याज का फायदा उठा सकते हैं.

पंजाब नेशनल बैंक

देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी कर्जदाता, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अब आम जनता को पांच साल और पांच साल से 10 साल की अवधि के लिए टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.25% इंटरेस्ट देता है. सीनियर सिटीजन को समान अवधि के लिए 6.25% इंटरेस्ट मिलेगा.

HDFC बैंक

देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC बैंक भी टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट ऑप्शन ऑफर करता है. कोई भी यह अकाउंट सिर्फ 100 रुपये जमा करके खोल सकता है. टेन्योर और लॉक इन पीरियड पांच साल का है. HDFC बैंक आम जनता को टैक्स सेविंग FD पर 5.30% सालाना का इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है.

ICICI बैंक

ICICI बैंक टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.35% इंटरेस्ट रेट कमाने का मौका देता है. पांच साल की अवधि के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट 10,000 रुपये है.

Published - October 6, 2021, 01:52 IST