PNB सुरक्षा सुविधा योजना का ऐसे उठाएं फायदा, अब नहीं हो सकेगा आपके चेक का गलत इस्तेमाल

PNB बैंक की ओर से एक सुरक्षा सुविधा की शुरुआत की गई है. इसका उद्देश्य कस्टमर्स को इंटरनेट बैंकिंग के जरिए चेक में होने वाली धोखाधड़ी से बचाना है.

From October 1, Cheque Books Of These 2 Banks Won't be Valid

PNB ने सेविंग्‍स अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है.

PNB ने सेविंग्‍स अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है.

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो बैंक की ओर से आपको एक नई सुविधा मिलने वाली है. दरअसल PNB बैंक की ओर से एक सुरक्षा सुविधा की शुरुआत ग्राहकों के लिए की गई है. इस सुविधा को शुरू करने का उद्देश्य कॉरपोरेट और रिटेल कस्टमर्स को इंटरनेट बैंकिंग के जरिए चेक में होने वाली धोखाधड़ी से बचाना है. बैंक ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए अपने ग्राहकों को दी है.

सुरक्षा सुविधा स्कीम के ये हैं फायदे

इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि चेक के होने वाले फर्जी भुगतान को आसानी से रोका जा सकेगा. इसके जरिए आपके खाते में चेक से भुगतान की जाने वाली राशि का पहले ही सत्यापन किया जाएगा. जिन ग्राहकों के पास आईबीएस (IBS) की सुविधा है वह बैंक ब्रांच में जाए बिना अपनी सुविधा के हिसाब से चेक डिटेल देख और भर सकते हैं. यह सुविधा ग्राहकों के खातों की आवश्यक सुरक्षा और सुरक्षा प्रदान करती है. बैंक की ओर से दी जाने वाली यह सुविधा पूरी तरह से फ्री है.

इन ग्राहकों को मिलेगी सुविधा

पीएनबी बैंकिंग का उपयोग करने वाले उन ग्राहकों को यह सुविधा दी जाएगी जिनके अकाउंट में दो लाख या इससे ज्यादा का बैलेंस होगा. हालांकि सरकारी विभाग और इंस्टीट्यूशन (जो सेविंग अकाउंट खोलने के पात्र हैं) उनके लिए किसी प्रकार के मिनिमम अकाउंट की आवश्यकता नहीं है. ग्राहकों को कैश क्रेडिट लिमिट एक करोड़ और उससे भी ज्यादा दी जाएगी. यह स्कीम बैंक की सभी ब्रांच पर लागू की जाएगी.

कैसे करें इस स्कीम का उपयोग

अपने खाते को पीएनबी सुरक्षा योजना में बदलने के लिए बैंक की ब्रांच में संपर्क करना होगा. इसके बाद आपको खातों में IBS व्यू और ट्रांजेक्शन पासवर्ड सुविधा लेनी होगी. इसके बाद IBS में लॉगिन करने के बाद चेक डिटेल यानी अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अल्फा, चेक की डेट, चेक अमाउंट, और बेनिफिशियरी का नाम डालें. इसके बाद IBS में अपनी डिटेल को सब्मिट करें.चेक डिटेल सही है कि नहीं इसे सुनिश्चित करने के लिए ग्राहक को सुविधा दी गई है. डिटेल डालने के बाद उसे सिस्टम की ओर से चेक किया जाएगा. डिटेल में किसी प्रकार की परेशानी होने पर आपके चेक को अनपेड कर दिया जाएगा.

Published - August 24, 2021, 06:37 IST