Credit Card से जमकर खर्च करें और क्रेडिट स्कोर भी रहेगा अच्छा, ये है तरीका

आप अपने क्रेडिट कार्ड से खरीदारी जारी रख सकते हैं और अपने क्रेडिट स्कोर को भी सुधार सकते हैं, बस ये credit card आपको अपनी FD पर लेना होगा.

You can reverse credit card transactions, know what is the process

ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले, इससे जुड़ी सभी नियम और शर्तों को जरूर पढ़ लेना चाहिए.

ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले, इससे जुड़ी सभी नियम और शर्तों को जरूर पढ़ लेना चाहिए.

आज अगर आपको एजूकेशन लोन या फिर होम लोन लेना हो तो सबसे पहले आपके क्रेडिट स्कोर (credit score) अच्छा होना बेहद जरूरी है. क्रेडिट कार्ड्स (credit card) एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने में मदद करते हैं. लेकिन, अगर क्रेडिट कार्ड (credit card) का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं किया जाए तो आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप अपने नए क्रेडिट कार्ड से खरीदारी जारी रख सकते हैं और अपने क्रेडिट स्कोर को भी सुधार सकते हैं बस ये क्रेडिट कार्ड (credit card) आपको अपनी FD (Fixed Deposit) पर लेना होगा.

FD पर क्रेडिट कार्ड लेना क्या है?

FD पर क्रेडिट कार्ड लेना आपके अपने ही पैसों में से उधार लेने जैसा है जहां FD एक सिक्योरिटी या कोलेट्रल की तरह काम करती है. बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFC) आपके FD की रकम के बदले आपको क्रेडिट कार्ड देते हैं. इसे सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (secured credit card) की तरह भी जाना जाता है.

यदि कार्डधारक किसी महीने भुगतान करने से चूक जाता है तो बैंक रकम की वसूली के लिए लिंक की गई FD से पैसे काट सकता है. साथ ही, इन कार्ड्स के आवेदन के लिए आपको एक अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री (credit history) की भी जरूरत नहीं है.

इन कार्ड्स की क्रेडिट लिमिट आपके FD खाते में जमा राशि से निर्धारित होती है और हर बैंक में अलग-अलग तय की जाती है. यहां आपकी क्रेडिट लिमिट FD रकम की 80-90% तक हो सकती है.

FD पर क्रेडिट कार्ड के फायदे

– ये उन लोगों के लिए एक बहुत ही फायदे का सौदा है जिनका क्रेडिट स्कोर (credit score) खराब है. इससे उनके क्रेडिट स्कोर में सुधार का मौका मिलता है.

– इसके लिए कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं है.

– किसी भी आम अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (unsecured credit card) की तरह ही FD के बदले मिलने वाले क्रेडिट कार्ड पर भी रिवॉर्ड और कैशबैक (cashback) ऑफर किए जाते हैं.

– आप FD की रकम पर अपनी जरूरत के हिसाब से क्रेडिट लिमिट चुन सकते हैं.

– इसका कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है. साथ ही, FD पर ब्याज का भुगतान पहले की तरह किया जाता है.

– अन्य क्रेडिट कार्ड्स (credit card) की तुलना में इनमें ब्याज दर कम होती है.

कौन से बैंक ये सुविधा दे रहे हैं ?

आपकी FD पर करीब सभी प्रमुख बैंक ये क्रेडिट कार्ड (credit card) दे रहे हैं. इनमें SBI, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, DCB बैंक, कोटक महिंद्रा जैसे बैंक शामिल हैं. अगर आपका फिक्स्ड डिपॉजिट इन बैंक्स में नहीं है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप अपने बैंक से इस सुविधा के बारे में पता कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड लेने की प्रक्रिया

अपनी FD पर क्रेडिट कार्ड (credit card) लेने के लिए, आपको बैंक्स के चक्कर लगाने या कोई कागजी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है. आप इसे अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप से ले सकते हैं. जैसे कि अगर आपका फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ICICI बैंक में है तो उसकी ऐप iMobile पर जाएं और FD पर क्रेडिट कार्ड (credit card) के ऑप्शन पर क्लिक करके प्रक्रिया शुरू कर दें. आपका क्रेडिट कार्ड केवल 5 मिनट में मंजूर हो जाएगा.

Published - June 30, 2021, 04:40 IST