बड़े काम का है SBI का OTP बेस्ड कैश विड्रॉल, अब फ्रॉड होने का खतरा हो गया है खत्‍म

SBI के ATM से 10,000 रुपये या उससे ज्यादा निकालने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक की ओर से एक OTP भेजा जाता है. OTP डालने पर ही कैश निकलता है.

SBI's OTP based cash withdrawal is of great use, now the risk of fraud is over

फ्रॉड से बचाता है एसबीआई का ओटीपी बेस्‍ड एटीएम कैश विड्रॉल

फ्रॉड से बचाता है एसबीआई का ओटीपी बेस्‍ड एटीएम कैश विड्रॉल

दिनों दिन बढ़ रह साइबर क्राइम और बैंक फ्रॉड को रोकने के लिए बैंक लगातार लोगों को आगाह कर रही हैं. इसी के साथ ही बैंक आपके पैसों की सुरक्षा के लिए नए-नए सुरक्षा के नियम भी बना रहे हैं. ऐसा ही एक नियम देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बनाया है. यह नियम लोगों को OTP बेस्ड कैश विड्रॉल की सुविधा देता है. इस सुविधा के बारे में बताते हुए बैंक ने ट्वीट कर लिखा कि SBI एटीएम में लेनदेन के लिए हमारी OTP बेस्‍ड कैश निकास प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ वैक्सीनेशन का काम करती है. आपको धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.

क्या है यह सुविधा

SBI ने OTP बेस्ड कैश निकासी की शुरुआत 1 जनवरी 2020 से की थी. इस सुविधा के तहत SBI के ATM से 10,000 रुपये या उससे ज्यादा निकालने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक की ओर से एक OTP भेजा जाता है. इस OTP को डालने पर ही आपको कैश निकालने की अनुमति मिलती है. वहीं ATM से एक बार में तय की गई रकम से ज्यादा निकालने की आवश्यकता होने पर दूसरी बार फिर से प्रोसेस करने पर आपको OTP की जरूरत दोबारा पडती है. हालांकि यह OTP बेस्ड सर्विस 10,000 रुपये से ज्यादा की निकासी पर ही लागू होता है. उससे कम पैसे निकालने पर किसी प्रकार के OTP की जरुरत नहीं होती है.

कैसे करती है काम

SBI एटीएम से कैश 10,000 रुपये से ज्यादा निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपना एटीएम मशीन में डालना होगा. इसके बाद अपना एटीएम पिन दर्ज करने के बाद अब आपको यहां बैंकिंग का ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद आपको अकाउंट टाइप को सिलेक्‍ट करना होगा. अब इसके बाद आपको जितना पैसा निकालना है उसे डालना होगा यदि आपका अमाउंट 10,000 रुपये से ज्‍यादा है तो बैंक की ओर से तुरंत आपको एक OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा जिसे आपको तय समय में डालना होगा. चार अंकों का OTP दर्ज करने के बाद आपको पैसे मिल जाएंगे.

Published - October 25, 2021, 03:10 IST