कम ब्‍याज से हैं परेशान? इस बैंक के बचत खाते से प्राप्त कर सकते हैं ज्यादा इंटरेस्ट

SBI: सेविंग प्लस अकाउंट SBI का एक ऐसा अनोखा सेविंग बैंक अकाउंट है, जो मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट (MOD) से जुड़ा हुआ है.

SBI cuts home loan interest rate to 6.7%, waives processing fees

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

SBI: सेविंग अकाउंट कैश रखने के लिए एक अच्छा विकल्प है, जिसे आप शॉर्ट टर्म या किसी इमरजेंसी के वक्त निकाल सकते हैं.

मगर, सेविंग अकाउंट का इंटरेस्ट रेट फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से कम है, लेकिन अगर आप SBI के कस्टमर हैं, तो एक ऑप्शन है जहां आप अपने पैसे पर ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.

SBI सेविंग प्लस

सेविंग प्लस अकाउंट SBI का एक ऐसा अनोखा सेविंग बैंक अकाउंट है, जो मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट (MOD) से जुड़ा हुआ है.

एक ऐसी सुविधा जिसमें सेविंग बैंक अकाउंट से एक सीमा से ज्यादा सरप्लस अमाउंट होने पर ऑटोमेटिकली खोले गए फिक्स्ड डिपॉजिट में ट्रांसफर हो जाता है. फिक्स्ड डिपॉजिट में ट्रांसफर के लिए न्यूनतम सीमा 35,000 रुपये है.

यदि सेविंग अकाउंट में बैलेंस अमाउंट 3,000 रुपये से कम हो जाता है, तो एफडी से अमाउंट निकालकर सेविंग अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा, जिससे अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बना रहे. SBI 1 साल से 5 साल के बीच FD पर जो इंटरेस्ट रेट देता है वो 5% से 5.30% के बीच है.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

SBI के अनुसार, जिनके पास वैलिड KYC डॉक्यूमेंट्स है वो सभी SBI सेविंग प्लस अकाउंट खोलने के लिए एलिजिबल हैं. यह खाता अलग-अलग तरीकों से खोला जा सकता है. सिंगल, ज्वॉइंट, किसी भी सर्वाइवर के साथ, फोरमर या सर्वाइवर, कोई भी या सर्वाइवर आदि.

खास फीचर

– मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट (जो कि FD है) में ट्रांसफर की न्यूनतम सीमा 35,000 रुपये है.
– हर बार 1,000 रुपये के मल्टीपिल में MOD को ट्रांसफर की न्यूनतम राशि 10,000 रुपये है.
– किसी मंथली एवरेज बैलेंस की जरूरत नहीं है.
-MOD पर लोन भी उपलब्ध है.
-सालाना 25 निःशुल्क चेक
-सेविंग बैंक अकाउंट कस्टमर्स के लिए पासबुक, ATM कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, SMS अलर्ट की सुविधा भी उपलब्ध है.

Published - July 9, 2021, 05:33 IST