पिछले कुछ हफ्तों में कई सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों ने FD पर ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. गिरती हुई दरों के बावजूद, FD अभी भी देश में निवेश का सबसे पसंदीदा ऑप्शन बनी हुई है.कई लोगों को लगता है कि ये गारंटीड रिटर्न के साथ सबसे सुरक्षित निवेश है. बैंकों की ब्याज दरें, जमा की गई रकम, टेन्योर और जमा करने वाले के प्रोफाइल के आधार पर अलग-अलग होती हैं. देश के तीनों प्रमुख कमर्शियल बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के टेन्योर के लिए FD ऑफर करते हैं. जानते हैं क्या हैं नई दरें.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI), सामान्य ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 सालों में मैच्योर होने वाली FD पर 2.90% से 5.55% तक की ब्याज दरें ऑफर करता है. ये दरें 8 जनवरी 2021 से प्रभावी हैं. आम जनता के लिए टेन्योर के मुताबिक बदलती ब्याज दर 7 दिन से 45 दिन तक 2.90%, 46 दिन से 179 दिन तक 3.90%, 180 दिन से 1 साल से कम पर 4.40%, 1 से 2 साल से कम पर 5.00%, 2 से 3 साल से कम पर 5.10%, 3 से 5 साल पर 5.30% और 5 से 10 साल तक 5.40% हैं.
SBI ने हाल ही में रीटेल डिपोजिटर्स के लिए प्लैटिनम टर्म डिपॉजिट (platinum term deposits) नाम की एक खास डिपॉजिट स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत, ग्राहक 75 दिन, 75 सप्ताह और 75 महीने की अवधि के टर्म डिपॉजिट पर 15 बीपीएस (bps) या 0.15% तक अतिरिक्त ब्याज लाभ ले सकते हैं. ये स्कीम 14 सितंबर तक खुली रहेगी. आम जनता के लिए SBI प्लैटिनम टर्म डिपॉजिट (SBI platinum term deposit) की ब्याज दर 75 दिन के लिए 3.90% और 3.95% है. वहीं 75 सप्ताह के लिए ब्याज दर 5.00% और 5.10% है. प्लेटिनम 75 महीने के लिए ब्याज दर 5.40% और 5.55% है.
वहीं SBI वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 80 बीपीएस या 0.80 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज 3.40% से 6.20% तक देता है.
देश का सबसे बड़ा निजी बैंक एचडीएफसी बैंक(HDFC Bank ) सामान्य ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.50% से 5.50% तक का ब्याज देता है. ये दरें 21 मई, 2021 से प्रभावी हैं. आम जनता के लिए टेन्योर के लिहाज से दी गई ब्याज दरें इस प्रकार हैं.
7 से 14 दिन और 15 से 29 दिन के लिए 2.50% का ब्याज दिया जाता है. वहीं एक से तीन महीने के लिए ब्याज 3.00% है. 91 दिन से 6 महीने पर 3.50%, 6 महीने से 1 साल तक 4.40%, 1 से 2 साल तक 4.90%, 2 से 3 साल तक 5.15%, 3 से 5 साल तक 5.30% और 5 से 10 साल तक 5.50% ब्याज मिलता है.
HDFC Bank वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 सालों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 75 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज दर(extra interest rates) 3% से 6.25% तक देता है.
एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने हाल ही में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के अलग-अलग समय में FD पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर इस नए बदलाव के बाद, ये निजी क्षेत्र का लेंडर आम जनता को कम से कम 2.50% और ज्यादा से ज्यादा 5.75% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. एफडी पर नई दरें 14 अगस्त 2021 से लागू हो गई हैं.
Axis Bank में 29 टेन्योर स्लैब हैं. ये दरें आम जनता के लिए लागू होती हैं. 7 से 14 दिन, 15 से 29 दिन पर 2.50% का ब्याज मिलता है. यह ब्याज 30 से 45 दिन, 46 से 60 दिन, 61 से 3 महीने पर 3.00% तक है. 3 से 6 महीने तक यह 3.50% है. वहीं 6 महीने से 1 साल तक यह 4.40% है. 1 साल 5 दिन पर 5.10%, 1 साल 5 दिन से, 1 साल 11 दिन पर 5.15% है. 1 साल 11 दिन से डेढ़ साल तक यह 5.10% है. डेढ़ साल से 2 साल तक यह 5.25% है. 2 साल से 5 साल तक यह 5.40% और 5 से 10 साल यह 5.75% है.
हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू ब्याज दरें थोड़ी ज्यादा हैं. ये 7 दिनों से 10 सालों में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर 2.5% से 6.50% के निम्न स्तर तक होता है.