SBI ग्राहकों के लिए मुसीबत, तीन दिन तक नहीं कर सकेंगे इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग

SBI: तकनीकी अपग्रेडेशन और मेंटेनेंस के कारण 21, 22 और 23 मई को योनो प्लेटफॉर्म पर इंटरनेट बैंकिंग या फोन बैंकिंग का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

SBI, SBI Digital BSBI, YONO, MOBILE APP, TRANSACTION, ONLINE BANKING, NEW YONOanking, Digital Payment, SBI Internet Banking, YONO Services, SBI UPI,

नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो ग्राहक ऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे

नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो ग्राहक ऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे

SBI: देश का सबसे बड़ा बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए परेशानी होने वाली है. इस प्रमुख बैंक के ग्राहक 21, 22, 23 मई को इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग नहीं कर सकते हैं.

यही नहीं 23 मई को भी NEFT की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी. तकनीकी अपग्रेडेशन और मैंटेनेंस के कारण सेवाएं प्रभावित रहने वाली हैं.

ये रहेगा समय

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक तकनीकी अपग्रेडेशन और मैंटेनेंस के कारण 21, 22 और 23 मई को योनो प्लेटफॉर्म पर इंटरनेट बैंकिंग या फोन बैंकिंग का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

बैंक के आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट में कहा गया है, “हम 21 मई 2021 को 22:45 बजे और 22 मई 2021 को 01:15 बजे और 23 मई 2021 को 02:40 बजे से 06:10 बजे के बीच रखरखाव गतिविधियां करेंगे.” .

SBI ने कहा है कि ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, Yono और Yono लाइट का उपयोग नहीं कर सकते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो इस अवधि के दौरान कोई भी लेनदेन या बैंकिंग संबंधी कार्य नहीं किया जा सकता है.

ये सेवा भी रहेगी बंद

SBI इंटरनेट के अलावा NEFT सेवा भी बंद रहने वाली है. इस सप्ताह की शुरुआत में, RBI ने सभी ग्राहकों को यह भी सूचित किया कि NEFT सेवा 23 मई, 2021 को 12.01 बजे से 2 बजे तक उपलब्ध नहीं होगी.

केंद्रीय बैंक ने उल्लेख किया कि परफॉर्मेंस और लचीलापन बढ़ाने के लिए एनईएफटी का तकनीकी अपग्रेडेशन 22 मई को कारोबार बंद होने के बाद निर्धारित है.

ये सेवा रहेगी चालू

इस अवधि के दौरान RTGS प्रणाली हमेशा की तरह चालू रहेगी. RTGS के लिए इसी तरह का तकनीकी अपग्रेडेशन 18 अप्रैल को पूरा किया गया था, लेकिन अब SBI की नई एडवाइजरी से कई ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

ग्राहकों पर ज्यादा असर न हो इसके लिए SBI ने कहा है कि मेंटेनेंस का काम रात के अंत में – 23 मई को लगभग 3.5 बजे और 21-22 मई को 1.5 बजे तक किया जाएगा.

ये बैंक पहले उठा चुके कदम

इससे पहले पिछले कुछ हफ्तों में, SBI, HDFC, BoB और ICICI जैसे प्रमुख बैंकों ने तकनीकी उन्नयन और सुरक्षा सुविधाओं को कड़ा करने के लिए अपनी सर्विसेज को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया था. लेकिन, आमतौर पर नियोजित शटडाउन लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए देर रात में किया जाता है.

Published - May 20, 2021, 09:49 IST