SBI कस्टमर्स अब आसानी से डिपॉजिट इंटरेस्ट सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं

SBI: ऑफिशियल हैंडल पर पोस्ट किए गए एक ट्वीट में, SBI ने आसान स्टेप बताए हैं कि कैसे कोई ग्राहक आसानी से अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है.

Indusind Bank records 10% loan growth in Q2, deposits jump 21%

बैंक के डिपॉजिट सितंबर तिमाही में 21% बढ़कर 2,75,486 करोड़ रुपये पहुंच गए. बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ये 2,28,279 करोड़ रुपये थे

बैंक के डिपॉजिट सितंबर तिमाही में 21% बढ़कर 2,75,486 करोड़ रुपये पहुंच गए. बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ये 2,28,279 करोड़ रुपये थे

SBI: अब डिपॉजिट इंटरेस्ट सर्टिफिकेट पाने के लिए बैंक शाखा के चक्‍कर लगाने की जरूरत नहीं है. इसे आप आसानी से घर बैठे ही हासिल कर सकते हैं.

अपने ऑफिशियल हैंडल पर पोस्ट किए एक ट्वीट में SBI ने बताया है कि कैसे आसानी से ग्राहक अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है.

गए वो दिन

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक जो टेक-सेवी हैं, अब कई फायदे उठा सकते हैं. वो दिन गए जब भारत के सबसे बड़े बैंक के ग्राहकों को बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं को पाने के लिए घंटों खड़े रहना पड़ता था.

अपने ऑफिशियल हैंडल पर पोस्ट किए गए एक ट्वीट में, SBI ने आसान स्टेप बताए हैं कि कैसे कोई ग्राहक आसानी से अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है.

SBI क्विक से ऐसे प्राप्त होगा सर्टिफिकेट

-SBI क्विक ऐप खोलें और ‘विदआउट लॉग इन सेक्शन’ पर जाएं

-अब अकाउंट सर्विसेज में जाएं

-डिपॉजिट इंटरेस्ट’ पर क्लिक करें

-अपनी डिटेल्स डालकर पासवर्ड सेट करें

-इसके बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर डिपॉजिट इंटरेस्ट सर्टिफिकेट आ जाएगा

इसलिए जरूरी सर्टिफिकेट

एक डिपॉजिट इंटरेस्ट सर्टिफिकेट ग्राहक को बताता है कि उसने एक वित्तीय वर्ष (फाइनेंशियल ईयर) के दौरान सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितना इंटरेस्ट कमाया है.

इंटरनेट बैंकिंग की मदद से

-SBI की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.onlinesbi.com/ पर विजिट करें

-‘पर्सनल बैंकिंग’ सेक्शन में लॉग इन कर के ‘e-Service Tab’ पर जाएं

-अब ‘माई सर्टिफिकेट्स’ पर क्लिक करें

-इसके बाद फिर ‘Interest Certificate of Deposit A/Cs’ पर क्लिक करें

घर बैठे मिलेंगे ये सेवाएं

SBI घर बैठे आपको विभिन्‍न सेवाएं मुहैया कराता है. चुनिंदा शाखाओं में उपलब्ध डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं में कैश पिकअप,  कैश डिलीवरी, चेक प्राप्त करना पिकअप, चेक मांग –पर्ची लेना, फार्म 15H पिकअप, ड्राफ्ट की डिलीवरी, टर्म डिपॉजिट सूचना (एडवाइस) की डिलीवरी, जीवन प्रमाणपत्र पिकअप, केवाईसी दस्तावेजों का पिकअप शामिल हैं.

SBI की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज को मोबाइल ऐप योनो, वेब पोर्टल और कॉल सेंटर के जरिए एक्सेस किया जा सकता है.

इसके अलावा कामकाजी दिनों में टोल फ्री नंबर 1800111103 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच कॉल किया जा सकता है.

Published - July 19, 2021, 02:11 IST