भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चालू वित्त वर्ष जून तिमाही में सालाना आधार पर 55.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,504 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. यह इसका अब तक का सबसे बड़ा तिमाही मुनाफा है. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 3.74 फीसदी बढ़कर 27,638 करोड़ रुपये हो गई. वहीं, इसका परिचालन लाभ बीते वित्त वर्ष की जून तिमाही की तुलना में 5.06 प्रतिशत बढ़कर 18,975 करोड़ रुपये हो गया.
SBI के शेयर बुधवार को दोपहर करीब 2.52 बजे (IST) 2.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 459.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. उस वक्त बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स 1.04 फीसदी बढ़कर 54,381.30 पर था.
जून तिमाही में बैंक के प्रोविजन और कंटिनजेंसी साल-दर-साल की 19.6 फीसदी गिरावट के साथ 10,051.96 करोड़ रुपये पर आ गए. अन्य आय 48.5 पर्सेंट बढ़कर 11,802.7 करोड़ रुपये हो गई. कोविड महामारी की दूसरी लहर के कारण जून तिमाही में बैंक की एसेट क्वॉलिटी में तिमाही आधार पर मामूली गिरावट आई.
गैर-निष्पादित संपत्तियों (NPA) का अनुपात मार्च तिमाही के 4.98 प्रतिशत के मुकाबले 5.32 फीसदी पर आ गया. बैंक का नेट NPA पिछली तिमाही की तुलना में जून तिमाही में 1.50 प्रतिशत से बढ़कर 1.77 फीसदी पर आया.
यहां भी हुई बढ़त
बैंक की कुल जमाराशियों में सालाना आधार पर 8.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. चालू खाता के डिपॉजिट में सालाना आधार पर 11.75 पर्सेंट और बचत बैंक जमा में 10.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. घरेलू ऋण वृद्धि जून तिमाही में सालाना आधार पर 5.64 फीसदी पर रही. इसमें सबसे बड़ी भूमिका रिटेल (पर्सनल) एड्वांसेस (16.47 फीसदी साल-दर-साल) की रही. इसके बाद कृषि अग्रिम (2.48 पर्सेंट साल-दर-साल) और SME (2.01 प्रतिशत साल-दर-साल) का योगदान रहा.
बैंक के घरेलू अग्रिमों में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले होम लोन में सालाना आधार पर 10.98 फीसदी की वृद्धि हुई है. बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (CAR) जून तिमाही में 26 आधार अंकों की बढ़त के साथ 13.66 पर्सेंट पहुंच गया. इसमें वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही का मुनाफा शामिल नहीं है.
रिटर्न ऑन एसेट (RoA) बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 0.42 प्रतिशत से 15 अंक बढ़कर चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 0.57 फीसदी हो गया. वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में बैंक का इक्विटी पर रिटर्न (RoE) सालाना आधआर पर 357 पॉइंट बढ़कर 12.12 प्रतिशत हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8.55 पर्सेंट था.