बैंक जाने की जरूरत नहीं, इस तरह SMS से घर बैठे निपटा सकते हैं सभी काम

SBI: आप इसके टोल-फ्री नंबरों पर कॉल कर बैंक के काम निपटा सकते हैं. ये सेवाएं केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही प्राप्त की जा सकती हैं.

Auto debit, Auto debit payment, Auto debit payment bounces, pre-Covid levels, Bounce Rate

अक्टूबर में बाउंस रेट या असफल ऑटो डेबिट ट्रांजैक्शन का प्रतिशत 31.2 था. यह जनवरी और फरवरी 2020 के बाद का सबसे निचला स्तर है, जब बाउंस रेट क्रमश: 31.04 फीसदी और 31.46 फीसदी था

अक्टूबर में बाउंस रेट या असफल ऑटो डेबिट ट्रांजैक्शन का प्रतिशत 31.2 था. यह जनवरी और फरवरी 2020 के बाद का सबसे निचला स्तर है, जब बाउंस रेट क्रमश: 31.04 फीसदी और 31.46 फीसदी था

SBI Contactless Service: कोरोना काल में लोग बाहर जाने से बच रहे हैं. वहीं ज्‍यादातर बैंक भी ग्राहकों को ऑनलाइन सर्विस उपलब्‍ध करा रहे हैं. ऐसे में अगर आप का बैंक में कोई काम है तो आपको जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे सिर्फ SMS के द्वारा ही अपने सारे काम निपटा सकते हैं.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों की सभी तत्काल बैंकिंग जरूरतों के लिए संपर्क रहित सेवा (Contactless Service) प्रदान कर रहा है. आप इन एसबीआई (SBI) सेवाओं का लाभ टोल-फ्री नंबरों पर कॉल करके और एसएमएस भेजकर उठा सकते हैं. एसबीआई की कॉन्टैक्टलेस सर्विस आपको घर पर रहने और आपकी तात्कालिक जरूरतों का ख्याल रखने में मदद करेगी.

इन नंबरों पर कर सकते हैं फोन

भारतीय स्टेट बैंक लंबे समय से इन सेवाओं में से अधिकांश की पेशकश कर रहा है, लेकिन इसने अपने ग्राहकों को याद दिलाया है कि इस कोविड संकट के दौरान वे किन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. आप इसके टोल-फ्री नंबरों 1800 112 211 या 1800 425 3800 पर कॉल कर बैंक के काम निपटा सकते हैं. ये सेवाएं केवल बैंक के साथ आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही प्राप्त की जा सकती हैं.

बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी

इन सेवाओं के बारे में एसबीआई ने ग्राहकों को ट्वीट कर बताया है. भारतीय स्टेट बैंक ने ट्वीट में कहा, घर पर सुरक्षित रहें, हम आपकी सेवा करने के लिए मौजूद हैं. SBI आपको एक कॉन्टैक्टलेस सर्विस प्रदान करता है जो आपकी तत्काल बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने में आपकी मदद करेगा.

इस तरह उठा सकते हैं इन सेवाओं का लाभ

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए एसबीआई की कॉन्टैक्टलेस सर्विस के माध्यम से इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

IVR में बैलेंस और अंतिम 5 लेनदेन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. एसबीआई ग्राहक ऊपर बताए गए दो टोल फ्री नंबरों पर डायल कर अपने खाता का बैलेंस और अंतिम पांच ट्रांजैक्शन के बारे में जान सकते हैं.

बैंक दे रहा ये सुविधाएं

– एसएमएस (SMS) के जरिए बैलेंस और अंतिम 5 लेनदेन की जानकारी.
– ATM कार्ड को ब्लॉक करने और फिर से जारी करने का अनुरोध.
– एटीएम या ग्रीन पिन जेनरेट करने की सुविधा.
– पुराने एसबीआई कार्ड को ब्लॉक करने के बाद नए एटीएम कार्ड जारी करने का अनुरोध.

ये भी पढ़ें : Indian Railways ने 30 जून तक के लिए कैंसिल की ये ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

Published - May 7, 2021, 12:40 IST