SBI ने पेंशन खाताधारकों के लिए लॉन्‍च की नई वेबसाइट, मिलेंगे ये कई फायदे

बैंक ने पेंशनर्स के लिए एक डेडिकेटेड वेबसाइट SBI Pension Seva लॉन्च की है. इसका इस्‍तेमाल इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के लिए भी किया जा सकता है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 17, 2021, 11:54 IST
SBI cuts home loan interest rate to 6.7%, waives processing fees

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के 8.5 करोड़ से अधिक पेंशन खाताधारकों लिए एक डेडिकेटेड वेबसाइट SBI Pension Seva लॉन्च की है. इस प्रकार का ये अब तक का पहला पोर्टल है. जहां पेंशनर्स के लिए सारी सुविधा को ऑनलाइन कर दिया गया है. देश के सबसे बड़े बैंक SBI के पास पूरे इंडस्ट्री में सबसे बड़ा पेंशनर बेस भी है. बैंक ने एक ट्वीट में कहा कि वेबसाइट https://www.pensionseva.sbi/ पेंशनर्स की सभी जरूरतों को पूरा करेगी.

यहां देखें एसबीआई का ट्वीट

क्या होंगे एडवांटेज

पेंशन प्राप्त करने के लिए प्रत्येक लाभार्थियों को हर साल एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पड़ता है. लेकिन अब SBI पेंशन खाताधारक इस वेबसाइट के माध्यम से अपना लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें या उनके परिवार वालों को किसी शाखा में जाकर लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है.

SBI के सभी खाताधारक ऑनलाइन लॉगिन कर के अपनी पेंशन संबंधी सभी जानकारी जैसे पेंशन जमा करना, ब्याज जमा करना और शेष राशि संबंधी जानकारी तुरंत देख सकते हैं.

कई सारी सेवाएं उपलब्ध

जीवन प्रमाण पत्र जमा करने और शेष राशि की जांच के अलावा और भी कई सेवाएँ उपलब्ध हैं जैसे कि एरियर कैलकुलेशन शीट डाउनलोड करना, पेंशन स्लिप या फॉर्म 16 डाउनलोड करना इस पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है.

SBI का कहना है कि पेंशन प्रोफाइल डिटेल्स, आरडी, एफडी, म्यूचुअल फंड आदि जैसे सभी प्रकार के इन्वेस्टमेंट से संबंधित जानकारी और लाइफ सर्टिफिकेट की स्थिति भी पेंशन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है. SBI बैंक मासिक पेंशन राशि ( जो बैंक में जमा होती है ) के हिसाब से पर्सनल लोन भी प्रदान करता है. SBI पेंशन खाताधारक इस पोर्टल के माध्यम से इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकता है.

जानिए क्या हैं अतिरिक्त फायदे

इस पोर्टल के माध्यम से डेली SMS अलर्ट और मासिक पेंशन स्लिप जैसी कुछ और सुविधाएं भी मिलती हैं .
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (एससीएसएस) और EPPO, पेंशनभोगियों के लिए CPAO प्रावधान भी पोर्टल में उपलब्ध हैं.

कैसे कर सकते हैं रजिस्टर

अगर आप SBI के रजिस्टर पेंशन धारक हैं तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. सबसे पहले आपको एक यूजर आईडी बनानी होगी और अपना पेंशन अकाउंट नंबर डालना होगा. फिर अपनी जन्मतिथि डालें और पेंशन भुगतान करने वाली शाखा का शाखा कोड और रजिस्टर ईमेल आईडी दर्ज करें जैसा कि शाखा में जमा किया गया है. फिर एक पासवर्ड को भरें और फिर उस पासवर्ड की पुष्टि करें. आपका पेंशन खाता उपयोग के लिए तैयार है.

Published - August 17, 2021, 11:54 IST