सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के एटीएम पर ग्राहकों को 4 सुविधाएं फ्री में मिलती हैं. इन सुविधाओं के बदले में स्टेट बैंक ग्राहकों से किसी भी तरह का चार्ज नहीं लेता है. स्टेट बैंक के एटीएम पर SBI के सभी कार्ड्स, स्टेट बैंक एटीएम-सह-डेबिट कार्ड ( एटीएम से निकासी और शॉपिंग के लिए इस्तेमाल) और स्टेट बैंक इंटरनेशनल एटीएम-सह-डेबिट कार्ड्स स्वीकार किए जाते हैं. इसके अलावा मास्ट्रो, मास्टर कार्ड, सिरस, वीजा और वीजा इलेक्ट्रॉन लोगो वाले अन्य बैंकों द्वारा जारी कार्ड भी स्वीकार किए जाते हैं. आज हम आपको उन्हीं सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं. इससे आपका काम भी आसानी से होगा और बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. SBI की वेबसाइट के अनुसार पूरे भारत में उसके 50,000 से अधिक एटीएम है, जो कि देश का सबसे बड़ा नेटवर्क है.
रुपये ट्रांसफर करने की सुविधा
एसबीआई के एटीएम से आप रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए बैंक आपसे कोई चार्ज नहीं लेगा. इस सर्विस के माध्यम से आप अपने डेबिट कार्ड से प्रतिदिन 30 हजार रुपये तक भेज सकते हैं. इसके लिए आपके पास एसबीआई का डेबिट कार्ड होना जरूरी है. वहीं आप जिसे रुपये भेज रहे हैं उसके डेबिट कार्ड नंबर की जरूरत होगी. इसके बाद आप आसानी से रुपये भेज सकेंगे.
मोबाइल को कर सकते हैं रीचार्ज
आप SBI के किसी भी ATM से अपने मोबाइल प्रीपेड कनेक्शन को रीचार्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी दुकानदार के पास जाने की जरूरत नहीं होगी. बस अपने डेबिट कार्ड की मदद से आपका मोबाइल रीचार्ज हो जाएगा. एटीएम पर आपको मोबाइल रीचार्ज का आप्शन दिखेगा.
सभी तरह के बिलों का भुगतान करें
एसबीआई के एटीएम से आप अपने सभी तरह के बिलों का भुगतान कर सकते हैं. इस सुविधा के लिए भी बैंक आपसे किसी तरह का चार्ज नहीं लेता है. ये सुविधा फ्री है.
प्रीमियम का भुगतान
आप एसबीआई के एटीएम से एसबीआई लाइफ प्रीमियम का भुगतान कर सकते है. ये सर्विस भी बिलकुल निशुल्क है. एटीएम में कार्ड लगाने के बाद आपको स्क्रीन पर ही एसबीआई लाइफ प्रीमियम का ऑप्शन दिखेगा. इसके बाद आप प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.