अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के ग्राहक हैं, तो यह खबर आपके बेहद काम की है. देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने ट्वीट करके अलर्ट जारी किया है. इसके तहत कल से तीन दिन कुछ घंटों के लिए बैंक की खास सर्विस काम नहीं करेगी. सिस्टम मेंटेनेंस के कारण 09, 10 और 11 अक्टूबर को बैंक की कुछ सेवाएं बंद रहेंगी. इन सेवाओं में इंटरनेट बैंकिंग, Yono, Yono Lite और UPI सर्विस शामिल होगी. ये सेवाएं 09 अक्टूबर की रात 12:20 से 02:20 तक बंद रहेंगी. 10 और 11 अक्टूबर को रात 11:20 से लेकर 1:20 तक ये सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.
SBI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक अपने UPI प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करेगा, ताकि कस्टमर एक्सपीरिएंस को बेहतर किया जा सके. इस दौरान ग्राहकों को यूपीआई ट्रांजैक्शन बंद रहेंगे.
We request our esteemed customers to bear with us as we strive to provide a better Banking experience.#InternetBanking #SBI #YONO pic.twitter.com/3t09OhEfqf
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 7, 2021
ये पहली बार नहीं है कि एसबीआई पहली बार किसी सेवा को बंद कर रहा है. इससे पहले भी बैंक ने कई बार इन सेवाओं को बंद किया गया था.
इस समय एसबीआई में योनो के 3.45 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और इस पर हर दिन करीब 90 लाख लॉग इन होते हैं. दिसंबर 2020 तिमाही में एसबीआई ने 15 लाख से अधिक खाते योनो के जरिए ही खोले हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक ब्रांच में जाए बगैर तुरंत अपने डेबिट कार्ड का पिन जेनरेट कर सकते हैं. इस पिन को ग्रीन पिन कहा जाता है. यह डेबिट कार्ड का पिन जेनरेट करने का सुविधाजनक तरीका है. इसे आईवीआर, इंटरनेट बैंकिंग और एसएमएस के जरिये बनाया जा सकता है. आइए, यहां इसका तरीका जानते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको www.onlinesbi.com पर जाना होगा. वहां आप यूजर आईडी और अपना पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
इसके बाद सामने दिख रहे विकल्प में से ‘ई-सर्विसेज’ टैब के अंदर ‘एटीएम कार्ड सर्विसेज’ सेलेक्ट करें. इसके बाद एटीएम पिन जेनरेशन सेलेक्ट करें.
दो विकल्प के जरिए आप अपना एटीएम पिन जेनरेट कर सकते हैं. इनमें ओटीपी या प्रोफाइल पासवर्ड इस्तेमाल करना शामिल है. अगर ओटीपी के विकल्प के साथ आगे बढ़ते हैं, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
इसके बाद आपको सेविंग अकाउंट करना होगा, जिससे आपका डेबिड कार्ड लिंक है. फिर उस एटीएम कार्ड को सेलेक्ट करें जिसके लिए पिन जेनरेट किया जाना है. फिर सब्मिट पर क्लिक करें.
आप उस नए पिन के पहले दो अंकों को दर्ज करें जिसे आप क्रिएट करना चाहते हैं. बाकी के दो अंक एसएमएस के जरिये आपको भेजे जाएंगे.
इसके बाद पहले दो अंक और मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए मिले दो अंकों एक साथ दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक कर दें. इस तरह से आपका पिन इंटरनेट बैंकिंग के जरिए जेनरेट हो जाएगा.