SBI डेबिट कार्ड होल्डर्स को मुफ्त में दे रहा बीमा कवर, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

SBI डेबिट कार्ड होल्डर्स को फ्री में इंश्योरेंस कवर दे रहा है. आपके डेबिट कार्ड के हिसाब से ये कवर 20 लाख रुपये तक का हो सकता है.

SBI Alert, SBI news, SBI Fraud, Digital Fraud, BankAccount, QuickViews, InternetBanking, CyberSafety

ऑनलाइन ठग भोले-भाले लोगों को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं और उनके बचत खाते में मौजूद सभी पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं

ऑनलाइन ठग भोले-भाले लोगों को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं और उनके बचत खाते में मौजूद सभी पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं

क्या आप SBI कस्टमर हैं? क्या आप SBI का डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप न्यूनतम 2 लाख रुपये के इंश्योरेंस कवरेज के हकदार हैं. ये एक एक्सीडेंट कवर है जो कि बिलकुल फ्री मुहैया कराया जा रहा है. आपके डेबिट कार्ड के हिसाब से ये कवर 20 लाख रुपये तक का हो सकता है.

SBI के डेबिट कार्ड के पांच वैरिएंट आते हैं. हरेक डेबिट कार्ड के साथ यूनीक पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर आता है. यह पूरी तरह से फ्री होता है. हर कार्ड में दो तरह के एक्सीडेंट कवर मिलते हैं. पहला एयरक्राफ्ट क्रैश होने जैसे हवाई सफर से होने वाली मौत से जुड़ा हुआ है. दूसरा कवर, बाकी के सभी तरह के एक्सीडेंट्स को कवर करता है.

SBI का बेसिक डेबिट कार्ड SBI गोल्ड है. इस कार्ड पर कस्टमर्स को 2 लाख रुपये का नॉन-एयर एक्सीडेंट डेथ कवर मिलता है. इसके साथ ही एयरक्राफ्ट-आधारित डेथ के मामले में ये कवर 4 लाख रुपये का होता है.

अगर किसी कस्टमर के पास प्लैटिनम कार्ड है तो एयरक्राफ्ट से संबंधित एक्सीडेंट को छोड़कर बाकी एक्सीडेंट से होने वाली मौत के केस में इंश्योरेंस की रकम बढ़कर 5 लाख रुपये हो जाती है. इसमें एयरक्राफ्ट संबंधित एक्सीडेंट डेथ कवर दोगुना हो जाता है और यह रकम 10 लाख रुपये है.

इसके बाद सिग्नेचर टाइप कार्ड्स आते हैं. ऐसे कार्ड रखने वालों को 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर नॉन-एयर एक्सीडेंट के लिए और एयर रिलेटेड एक्सीडेंट से डेथ पर 20 लाख रुपये का कवर मिलता है.

SBI प्राइड और SBI प्लैटिनम डेबिट कार्डहोल्डर्स को भी ये बेनेफिट मिलता है. ये कार्ड खासतौर पर बिजनेस कस्टमर्स को जारी किए जाते हैं. प्राइड कस्टमर्स को एयर एक्सीडेंट को छोड़कर बाकी एक्सीडेंट के लिए 2 लाख रुपये का कवर मिलता है जबकि एयर रिलेटेड एक्सीडेंट के लिए 5 लाख रुपये का कवर मिलता है. एसबीआई प्रीमियम बिजनेस कार्ड्स के लिए ये रकम 5 लाख (दूसरे एक्सीडेंट्स) और 10 लाख रुपये (एयर एक्सीडेंट) है.

Published - April 5, 2021, 07:20 IST