SBI बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, हर महीने 4 से ज्यादा बार कैश निकालने पर लगेंगे चार्ज

SBI Cash Withdrawal Charges: बेसिक सेविंग्स खातों पर वैल्यू एडेड सर्विसेस के लिए 1 जुलाई 2021 से 15 रुपये से लेकर 75 रुपये के बीच चार्ज लगाएगा. 

SBI cuts home loan interest rate to 6.7%, waives processing fees

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

SBI Cash Withdrawal Charges: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. बैंक ने जानकारी दी है कि बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खातों (BSBD Account) में हर महीने 4 से ज्यादा बार कैश निकालने पर चार्ज लगाए जाएंगे. एक महीने में मुफ्त कैश विद्ड्रॉल की सीमा 4 बार ही है. साथ ही ग्राहकों पर एक साल में 10 से ज्यादा चेक वाले चेकबुक पर भी चार्ज देने होंगे.

सर्विस चार्ज बढ़े

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सेविंग्स खातों पर अतिरिक्त वैल्यू एडेड सर्विसेस के लिए 1 जुलाई 2021 से 15 रुपये से लेकर 75 रुपये के बीच चार्ज लगाएगा.

हालांकि, ब्रांच, ATM और कैश डिस्पेंसिंग मशीनों पर नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन, पैसे ट्रांसफर करना आदि सेविंग्स खाताधारकों के लिए मुफ्त रहेगा.

लेकिन, बैंक के ब्रांच, SBI के ATM या किसी अन्य बैंक के ATM से हर महीने 4 बार से ज्यादा कैश निकालने पर हर विद्ड्रॉल पर GST समेत 15 रुपये का चार्ज लगेगा.

चेकबुक पर चार्ज

बैंक ने कहा है कि एक वित्त वर्ष में पहले 10 चेक लीफ मुफ्त होंगे लेकिन उसके बाद हर 10 लीफ वाले चेकबुक के लिए जीएसटी के साथ 40 रुपये लगेंगे. वहीं, 25 लीफ वाले चेकबुक के लिए 75 रुपये के साथ अतिरिक्त GST देने होंगे. इमरजेंसी चेक-बुक के लिए 50 रुपये का चार्ज लगेगा.

हालांकि, बैंक के सीनियर सिटिजन ग्राहकों को चेकबुक पर लगने वाले चार्ज से छूट है.

BSBD अकाउंट

बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाता खुलवाने के लिए सिर्फ जरूरी KYC कराने की जरूरत होती है. ऐसे खाते खास तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए खोले जाते हैं ताकि वे बचत की ओर कदम बढ़ा सकें.

SBI की चार्ज से कितनी कमाई?

IIT-बंबई की एक रिपोर्ट की माने तो स्टेट बैंक ने साल 2015-20 के बीच तकरीबन 12 करोड़ BSBD खातों से चार्ज के जरिए 300 करोड़ रुपये की कमाई की है. स्टडी में कहा गया है कि SBI द्वारा 4 ट्रांजैक्शन के बाद प्रत्येक विद्ड्रॉल पर 17.7 रुपये का चार्ज लगाना सही नहीं है. वहीं, दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने इन्हीं 5 सालों में 3.9 करोड़ BSBD खातों से चार्ज के रूप में 9.9 करोड़ रुपये की कमाई की है.

ये चार्ज भारतीय रिजर्व बैंक की सितंबर 2013 की गाइडलाइंस के मुताबिक ही लगाए जाते हैं.

Published - June 29, 2021, 02:58 IST