देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट और इससे जुड़ी सुविधाएं उपलब्घ कराने में सबसे आगे रहा है. ई पेमेंट करने में एसबीआई ने सभी बैंकों को पछाड़ दिया है. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय डिजिटल स्कोरकार्ड में एसबीआई लगातार तीसरे महीने टॉप पर बना रहा है. मंत्रालय की ओर से यह स्कोरकार्ड बैकों के डिजिटल पैरामीटर के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है.
बैंक के आंकड़ों के मुताबिक SBI ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए 636 करोड़ के ट्रांजैक्शन को प्रोसेस किया है. वहीं इस प्लेटफार्म से करीब 64 करोड़ यूपीआई ट्रांजैक्शन किए गए हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कुल यूजर बेस 13.5 करोड़ का है.
योनो के दम पर मिली कामयाबी
SBI ने डिजिटल ट्रांजैक्शन में जो रिकॉर्ड कायम किया है उसमें बैंक के योनो ऐप का बड़ा योगदान है. आंकड़ों के मुताबिक योनो के जरिए बैंक ने करीब 10 लाख से अधिक पर्सनल लोन बांटे हैं. इस ऐप के जरिए बैंक ने करीब 15,996 करोड़ रुपए के लोन बांटे हैं. वहीं इस ऐप के जरिए लोगों को भारी मात्रा में कृषि लोन भी बांटे गए. योनो कृषि के जरिए एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में 12035 करोड़ रुपए के 7.85 लाख एग्री गोल्ड लोन पास किए है.
डेबिट कार्ड में भी मारी बाजी
ऑनलाइन प्रोडक्ट्स के साथ-साथ SBI डेबिट कार्ड के मामले में भी देश का सबसे बड़ा बैंक है. मौजूदा समय में एसबीआई के डेबिट कार्डधारकों की संख्या 29 करोड़ से अधिक है. ई पेमेंट और ऑनलाइन प्रोडक्ट्स में एसबीआई के नंबर वन बनने में ग्रामीण और सेमी अर्बन इलाकों का बड़ा योगदान रहा है. इन इलाकों से करीब 51 फीसदी के ट्रांजैक्शन किए गए हैं.
यहां भी बढ़ रही है पकड़
एसबीआई ने अपने ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम में यूपीआई क्यूआर, भारत क्यूआर, भीम-आधार और पीओएस जैसे पेमेंट मोड्स के जरिए इनेबल्ड किया गया है. इस कदम का फायदा भी बैंक को मिला है. वहीं कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन करने में एसबीआई की भागीदारी 30 फीसदी की है. ट्रांजैक्शन वॉल्यूम की बात करें तो इस मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मार्केट में 29 फीसदी की हिस्सेदारी है.