SBI का ग्राहकों को अलर्ट! गलती से भी न करें ये काम, खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

SBI Alerts: SBI Alerts: बैंक ने Tweet करके सावधान किया है कि QR code शेयर करने के दौरान सावधानी बरतें नहीं तो अकाउंट खाली हो सकता है.

SBI cuts home loan interest rate to 6.7%, waives processing fees

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

SBI Alerts: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है. बैंक ने Tweet करके ग्राहकों को सावधान किया है कि पेमेंट रिसीव करते समय कुछ बातों का विशेष ध्‍यान रखें. बैंक का कहना है कि ऐसा नहीं करने पर आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. इस संबंध में बैंक ने फ्रॉड को समझाने के लिए एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियों में ग्राहकों को समझाया गया है कि ऑनलाइन ठग ग्राहकों को पेमेंट रिसीव करने के लिए QR कोड भेजता है. इस क्‍यूआर कोड को स्‍कैन किया तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.

ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतें बढ़ी

कोरोना काल में ज्‍यादातर लोग अब ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन कर रहे हैं. इस ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के चलते ही ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतें भी काफी बढ़ी हैं. इन्‍हीं शिकायतों के बाद बैंक की ओर से ग्राहकों को सावधान करने के लिए ये Tweet किया गया है. ऑनलाइन बैंकिंग को बिना किसी खतरें के सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए बैंक ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगर किसी भी तरह का संदेह हो तो तुरंत बैंक को सूचना दें और इस तरह के किसी भी मैसेज से सावधान रहें.

ऐसे होता है QR Code से फ्रॉड

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस तरह के फ्रॉड को समझाने के लिए एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियों में ग्राहकों को समझाया गया है कि ऑनलाइन ठग ग्राहकों को डायनिंग टेबल की पेमेंट के लिए QR कोड भेजता है. लेकिन ग्राहक इस बात से अलर्ट है कि QR कोड हमेशा पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल होता है न कि पेमेंट रिसीव करने के लिए. इसलिए वो इस रिक्वेस्ट को नहीं मानते हैं. इसलिए आप भी सावधान हो जाएं इस तरह के QR Code के फ्रॉड के झांसे में न आएं. ये हमेशा याद रखें कि QR Code पेमेंट करने के लिए होता है न कि पेमेंट रिसीव करने के लिए.

ऐसे करें पेमेंट

एसबीआई समय समय पर अपने ग्राहकों को इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए अलर्ट जारी करता है. इससे पहले अभी बैंक ने डेबिट कार्ड से हो रहे फ्रॉड को लेकर भी चेतावनी जारी की थी. अगर आपको QR कोड से पेमेंट करना ही है तो एसबीआई के योनो ऐप का इस्तेमाल करें यह पूरी तरह से सुरक्षित है और बेहद आसान भी.

Published - April 28, 2021, 11:53 IST