SBI ने जारी किया अलर्ट, फ्री गिफ्ट या कैशबैक के चक्कर में बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

SBI ने अपने ग्राहकों से ईमेल या फिर मैसेज के जरिए मिलने वाले इस तरह के फर्जी मैसेज से सावधान रहने को कहा है.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 10, 2021, 04:44 IST
SBI, SBI Door Step Banking: Now the bank will send up to Rs 20000 to your home

टैक्सपेयर को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से योनो ऐप पर लॉग इन करना होगा. फिर 'शॉप एंड ऑर्डर' सेक्शन में जाएं

टैक्सपेयर को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से योनो ऐप पर लॉग इन करना होगा. फिर 'शॉप एंड ऑर्डर' सेक्शन में जाएं

आपके मोबाइल या फिर ईमेल के ऊपर अक्सर फ्री गिफ्ट या फिर कैशबैक जीतने वाले मैसेज आते होंगे. ऐसे मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया जाता है और आपसे फ्री गिफ्ट या कैशबैक (Cashback) को पाने के लिए इस लिंक के ऊपर क्लिक करने के लिए आपसे कहा जाता है. साथ ही यह भी कहा जाता है कि यहां पर आपको अपनी जानकारी देनी है. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India-SBI) ने अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन फिशिंग (Online Phishing) से बचाने के लिए अलर्ट जारी किया है. SBI ने अपने ग्राहकों से ईमेल या फिर मैसेज के जरिए मिलने वाले इस तरह के फर्जी मैसेज से सावधान रहने को कहा है. बैंक का कहना है कि इस तरह के मैसेज में आने वाले लिंक पर ग्राहकों को कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए नहीं तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. साथ ही आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है.

कस्टमर्स को किया अलर्ट

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कस्टमर्स को सावधान करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक अलर्ट जारी किया है. एसबीआई के इस अलर्ट के तहत जिन कस्टमर्स को उनके इनबॉक्स में फ्री गिफ्ट या फिर कैशबैक पाने के लिए लिंक मिल रहे हैं ऐसे कस्टमर्स को इन लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए. इन Phishing लिंक पर क्लिक करने से आपकी पर्सनल और गोपनीय जानकारी नष्ट हो सकती है. ऐसे में ग्राहकों को सतर्क रहना चाहिए और इन पर क्लिक करने से पहले एक बार गंभीरता से जरूर सोचना चाहिए. SBI का कहना है कि कस्टमर्स को नेशनल बैंक ऑफ इंडिया से फ्री गिफ्ट जैसे लालच से बचना चाहिए. फ्री गिफ्ट ऑफर करने वाले Phishing लिंक्स से ग्राहकों को बचना चाहिए.

डिजिटल बैंकिंग के साथ फ्रॉड भी बढ़े

बता दें कि पिछले कुछ समय में देश में डिजिटल बैंकिंग के चलन में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. डिजिटल बैंकिंग का चलन बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे भी बढ़ गए हैं. आए दिन कस्टमर्स को उनके ईमेल या फिर मैसेज में कैशबैक, कूपन, ईनाम और फ्री गिफ्ट ऑफर वाले लिंक आते रहते हैं. कस्टमर्स को ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है और साथ ही कस्टमर्स को कुछ जानकारियां भी बतानी पड़ती हैं. जालसाज बस इसी मौके का इंतजार कर रहे होते हैं और आपके द्वारा बताई गई निजी जानकारी का इस्तेमाल करके आपका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं.

SBI का ट्वीट

एसबीआई ने अपने ट्वीट में लिखा, “फ्री गिफ्ट जैसे किसी भी लालच से आपको बचने की जरूरत है. फ्री गिफ्ट का झांसा देकर धोखेबाज आपके बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं और आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं.”

Published - September 10, 2021, 04:44 IST