भूलकर भी डाउनलोड न करें ये ऐप, बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

SBI Alert: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को ठगों से सतर्क रहने और किसी भी अनजान स्रोत से कोई ऐप डाउनलोड न करने की सलाह दी है.

SBI, SBI FACILITIES, ONE CALL, ATM, PIN, BALANCE CHECK

PTI

PTI

SBI Alert: कोरोना के मामले बढ़ने के साथ अब लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन ज्‍यादा कर रहे हैं. इसी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ गए हैं. इसे लेकर बैंकों की ओर से लगातार ग्राहकों को सावधान किया जा रहा है. अभी हाल ही के दिनों में कई साइबर ठगों ने लोगों को चूना लगाया है.

दरअसल साइबर ठग लोगों को फोन करके किसी भी अनजान स्रोत से कोई ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं. इस दौरान ऐप को डानलोड करते ही वो लोगों के खातों से बैंलेंस साफ कर लेते हैं.

SBI ने जारी किया अलर्ट

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को ठगों से सतर्क (SBI Alert) रहने और किसी भी अनजान स्रोत से कोई ऐप डाउनलोड न करने की सलाह दी है. बैंक ने साथ ही ग्राहकों से कहा कि वे ई-मेल, एसएमएस (SMS) या किसी भी दूसरे सोशल मीडिया खाते से आने वाली अकारण पेशकश का जवाब न दें, चाहे वे कितनी भी आकर्षक क्यों न हो.

बैंक ने की अपील

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को भेजे गए एक संदेश में कहा, हम अपने ग्राहकों को ठगों से सतर्क रहने और किसी भी अनजान स्रोत से कोई ऐप डाउनलोड न करने की सलाह देते हैं.

किसी से भूलकर भी न शेयर करें ये जानकारी

बैंक ने ग्राहकों से जन्म तिथि, डेबिट कार्ड का नंबर, डेबिट कार्ड का पिन एवं सीवीवी, ओटीपी जैसी महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा न करने को कहा और साथ ही कहा कि वे एसबीआई, रिजर्व बैंक, पुलिस या केवाईसी प्राधिकरण की ओर से फोन करने की बात करने वाले ठगों से सावधान रहें.

यहां देखिए SBI का ट्वीट

बैंक एक वीडियो जारी करके भी कर चुका है सावधान

इसके पहले, बैंक ने एक वीडियो जारी कर बताया कि जालसाज फोन करके कहते हैं कि वो बैंक ऑफिसर हैं और वो केवाईसी अपडेट करने के लिए कहते है. इसके लिए वो एक ऐप डाउनलोड करवाते हैं और आपके फोन को रिमॉट एक्सेस पर ले लेते हैं. इसके बाद खाताधारक के खाते से पैसों को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं.

RBI भी चला रहा मुहिम

अनजान स्रोत से टेलीफोन कॉल या ई-मेल के आधार पर किसी भी मोबाइल ऐप को डाउनलोड न करें. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्राहकों को धोखेबाजों से धोखा देने से बचाने के लिए ग्राहक जागरूकता अभियान ‘RBI Says’ भी चला रहा है.

Published - May 5, 2021, 11:31 IST