SBI Alert: कोरोना के मामले बढ़ने के साथ अब लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ज्यादा कर रहे हैं. इसी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ गए हैं. इसे लेकर बैंकों की ओर से लगातार ग्राहकों को सावधान किया जा रहा है. अभी हाल ही के दिनों में कई साइबर ठगों ने लोगों को चूना लगाया है.
दरअसल साइबर ठग लोगों को फोन करके किसी भी अनजान स्रोत से कोई ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं. इस दौरान ऐप को डानलोड करते ही वो लोगों के खातों से बैंलेंस साफ कर लेते हैं.
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को ठगों से सतर्क (SBI Alert) रहने और किसी भी अनजान स्रोत से कोई ऐप डाउनलोड न करने की सलाह दी है. बैंक ने साथ ही ग्राहकों से कहा कि वे ई-मेल, एसएमएस (SMS) या किसी भी दूसरे सोशल मीडिया खाते से आने वाली अकारण पेशकश का जवाब न दें, चाहे वे कितनी भी आकर्षक क्यों न हो.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को भेजे गए एक संदेश में कहा, हम अपने ग्राहकों को ठगों से सतर्क रहने और किसी भी अनजान स्रोत से कोई ऐप डाउनलोड न करने की सलाह देते हैं.
बैंक ने ग्राहकों से जन्म तिथि, डेबिट कार्ड का नंबर, डेबिट कार्ड का पिन एवं सीवीवी, ओटीपी जैसी महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा न करने को कहा और साथ ही कहा कि वे एसबीआई, रिजर्व बैंक, पुलिस या केवाईसी प्राधिकरण की ओर से फोन करने की बात करने वाले ठगों से सावधान रहें.
We advise our customers to be alert of fraudsters and not to share any sensitive details online or download any app from an unknown source.#StaySafe #StaySecure #BeAlert #CyberSecurity #CyberSafety pic.twitter.com/J8S6dxRpjq
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 4, 2021
इसके पहले, बैंक ने एक वीडियो जारी कर बताया कि जालसाज फोन करके कहते हैं कि वो बैंक ऑफिसर हैं और वो केवाईसी अपडेट करने के लिए कहते है. इसके लिए वो एक ऐप डाउनलोड करवाते हैं और आपके फोन को रिमॉट एक्सेस पर ले लेते हैं. इसके बाद खाताधारक के खाते से पैसों को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं.
अनजान स्रोत से टेलीफोन कॉल या ई-मेल के आधार पर किसी भी मोबाइल ऐप को डाउनलोड न करें. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्राहकों को धोखेबाजों से धोखा देने से बचाने के लिए ग्राहक जागरूकता अभियान ‘RBI Says’ भी चला रहा है.