इस बैंक से भी जमा कर सकेंगे इनकम टैक्स, कॉरपोरेट टैक्स

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने करूर वैश्य बैंक को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) कलेक्ट करने के लिए अधिकृत किया है.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 16, 2021, 02:28 IST
इस बैंक से भी जमा कर सकेंगे इनकम टैक्स, कॉरपोरेट टैक्स

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank)को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) की ओर से प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) कलेक्ट करने के लिए अधिकृत किया है. मंजूरी मिलने के बाद बैंक ने CBDT के साथ इंटीग्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रक्रिया पूरी हो जाने पर, करूर वैश्य बैंक के ग्राहक, बैंक की किसी भी शाखा, नेट बैंकिंग और DLite मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने डायरेक्ट टैक्स जमा कर सकते हैं.

बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ बी रमेश बाबू का कहना है, “यह हमारे ग्राहकों की लंबे समय से आवश्यकता रही है कि वे हमारे बैंक के माध्यम से अपने डायरेक्ट टैक्स का भुगतान करने में सक्षम हों. हमें खुशी है कि हम अपने ग्राहकों को यह सेवा देने की स्थिति में होंगे.”

इंडसइंड बैंक को भी किया गया है अधिकृत

इंडसइंड बैंक ने भी घोषणा की है कि उसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की ओर से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के संग्रह के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा अधिकृत किया गया है.

लेखा महानियंत्रक के साथ-साथ वित्त मंत्रालय (भारत सरकार) की एक सिफारिश के आधार पर बैंक को यह अधिकार दिया गया है. इस तरह सरकारी व्यवसाय के संचालन के लिए इंडसइंड बैंक को आरबीआई की ओर से ‘एजेंसी बैंक’ के रूप में नियुक्त किए जाने की संभावनाएं और बढ़ गई हैं.

बैंक के अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म

इसके साथ, इंडसइंड बैंक के ग्राहक जल्द ही बैंक के अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे इसके नेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म ‘इंडसनेट’ और इसके मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन ‘इंडसमोबाइल’ के माध्यम से अपने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों का भुगतान करने में सक्षम होंगे. इसके अतिरिक्त, ग्राहक इस सेवा का लाभ उठाने के लिए अपनी नजदीकी शाखा में भी जा सकते हैं.

बैंक को मिली इस जिम्मेदारी के बारे में जानकारी देते हुए इंडसइंड बैंक के हैड-कंज्यूमर बैंक श्री सौमित्र सेन ने कहा, ‘‘हमें सरकार की ओर से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के संग्रह की सुविधा के लिए आरबीआई द्वारा अधिकृत होने की खुशी है. एक जिम्मेदार वित्तीय इकाई के रूप में, यह हमें ग्राहकों को एक सुविधाजनक और निर्बाध तरीके से अपने करों का भुगतान करने के लिए एक व्यापक प्लेटफॉर्म प्रदान करने का अधिकार देता है. अपने श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ टैक्नोलॉजी चैनलों की ताकत से समर्थित, हम अपने सभी साझेदार हितधारकों के लिए कर संग्रह नेटवर्क को व्यापक बनाने के प्रयास में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं.

Published - October 16, 2021, 02:28 IST