PNB: कहते हैं कि बच्चों में बचपन से ही बचत की आदत डाल ली जाए, तो आगे चलकर परेशानी नहीं आती है. आपके इस काम में देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आपकी मदद कर सकता है. बैंक बच्चों के लिए एक खास प्लान लेकर आया है. इसका नाम पीएनबी जूनियर एसएफ अकाउंट (PNB Junior SF Account)है. इसमें कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. जैसे मिनिमम क्वॉर्टरली एवरेज बैलेंस जीरो पर इस अकाउंट को खोला जा सकता है. हर दिन 10 हजार तक NEFT ट्रांजैक्शन इस अकाउंट के जरिए किया जा सकेगा.
10 साल से कम उम्र वाले बच्चों के अभिभावक इस अकाउंट को उनके नाम खुलवा सकते हैं जबकि दस साल से ज्यादा उम्र के बच्चे खुद इस अकाउंट को ओपन कर पाएंगे.
इस अकाउंट के जरिए स्कूल और कॉलेज के लिए डिमांड ड्राफ्ट मुफ्त में बनवाया जाएगा. इस स्पेशल अकाउंट पर बच्चे को Rupay एटीएम कार्ड जारी किया जाएगा, जो एक दिन में अधिकतम 5000 रुपये तक की राशि निकालने की इजाजत प्रदान करेगा.
18 साल के होने पर इस अकाउंट पर सारी जनरेल नियम लागू कर दिए जाएंगे. अकाउंट खुलवाने के लिए KYC जरूरी होता है. इसमें फोटो के साथ-साथ आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ भी जरूरी है.
10 से बड़े बच्चे इस खाते को खुद खोल सकते हैं और संचालित कर सकते हैं. इस खाते के लिए आपको मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं होती है. इस खाते में इनिशियल डिपॉजिट जीरो है. खाते में Minimum Quarterly Average Balance जीरो है.
खाते में बैंक बच्चों को 50 चेक की चेकबुक देता है. यह एक साल के लिए होता है. इसके अलावा इस खाते से अगर NEFT ट्रांजेक्शन करते हैं तो आप प्रति दिन 10 हजार रुपये तक फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.