कोरोना काल (COVID-19 Pandemic) में व्यापार और अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ा है. अगर आपके बिजनेस पर भी असर हुआ है और अब इसे आगे बढ़ाने के लिए आपको रुपयों की जरूरत है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. एमएसएमई की मदद के लिए सरकार के साथ बैंकों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है. पीएनबी ने एक नई स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम का नाम पीएनबी उद्योग (PNB Udyog) है.
With assistance of #PNBUdyog, increase the efficiency of your business. 📈
Know more: https://t.co/p72LVMVprp#MSMELoan #BusinessLoan pic.twitter.com/WjTHWIRAHd
— Punjab National Bank (@pnbindia) June 6, 2021
पीएनबी ने अपने ट्वीट में कहा, अब अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं पूरे जोश के साथ. PNBUdyog के साथ सफलता के खुलेंगे द्वार. पीएनबी के मुताबिक, आप वर्किंग कैपिटल का इस्तेमाल बिजनेस की जरूरत को पूरा करने के लिए बिजनेस के लिए जमीन खरीदने और फैक्ट्री की बिल्डिंग बनाने, नए प्लांट और मशीनरी की खरीदारी में इस पैसा का उपयोग कर सकेंगे.
PNB Udyog स्कीम के तहत कोई भी इंडिविजुअल, पार्टनरशिप, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (LLP), प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पब्लिक लिस्टेड कंपनी, ट्रस्ट या सोसायटीज और को-ऑपरेटिव सोसायटीज लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
MSME कंपनियों के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन (GST Registration) नंबर और उद्योग आधार नंबर (Udyog Aadhaar Number) जरूरी है. आप इस लोन को पंजाब नेशनल बैंक के सभी ब्रांच से ले सकते हैं.
पीएनबी की इस स्कीम से लोगों को खासी सुविधा मिलेगी. बिजनेस के लिए आसानी से लोन मिल सकेगा. इससे कोरोना काल में बिजनेस में गिरावट आने से परेशान कारोबारियों को भी सहयोग मिलेगा और वो दोबारा अपने बिजनेस को उठा सकेंगे. वहीं अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे.
– फंड बेस्ड वर्किंग कैपिटल
– फिक्स्ड एसेट के लिए टर्म लोन
– नॉन-फंड बेस्ड लिमिट
– कम्पोजिट लोन