खुशखबरी! PNB ने किया ये बड़ा बदलाव, अब कम ब्‍याज दरों पर मिलेगा लोन

PNB: बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट 1 जून, 2021 से प्रभाव में आएगी.

PNB, PNB Salary account, PNB Salary account benefits, PNB Salary account overdraft, PNB Salary account accidental insurance, PNB new offer, PNB salary account offer

पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों के लिए किए तीन बड़े बदलाव

पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों के लिए किए तीन बड़े बदलाव

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने लोन लेने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में कटौती कर दी है. अब आपको पहले की तुलना में कम ब्याज दरों पर लोन मिल जाएगा. पीएनबी (PNB) एक साल की एमसीएलआर में 0.05 फीसदी घटाकर 7.30 फीसदी कर दी है. बैंक (PNB) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट 1 जून, 2021 से प्रभाव में आएगी.

कटौती के बाद इतनी हो गई ब्‍याज दरें

6 महीने औप 3 महीने की अवधि वाले MCLR में भी 0.10 फीसदी की कटौती की गयी है. इस कटौती के बाद ब्याज की दर 7 फीसदी और 6.80 फीसदी हो गई है. वहीं, एक साल, दो साल और तीन साल की अवधि वाली ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

जानिए क्‍या होता है MCLR?

जब आप किसी बैंक से कर्ज लेते हैं तो बैंक द्वारा लिए जाने वाले ब्याज की न्यूनतम दर को आधार दर कहा जाता है. आधार दर से कम दर पर बैंक किसी को लोन नहीं दे सकता. इसी आधार दर की जगह पर अब बैंक एमसीएलआर का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी गणना धनराशि की सीमांत लागत, आवधिक प्रीमियम, संचालन खर्च और नकदी भंडार अनुपात को बनाए रखने की लागत के आधार पर की जाती है.

30 जून तक बनवा लें चेकबुक

आपको बता दें पंजाब नेशनल बैंक में ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC-Oriental Bank of Commerce) औरम ऑफ इंडिया (UNI-United Bank of India) का मर्जर किया गया है. बैंकों के मर्जर के बाद ग्राहकों के चेकबुक और IFSC code बदल गए हैं, जिसकी वजह से ग्राहकों को नई चेकबुक की जरूरत है.

PNB ने बताया था कि ग्राहक बैंक की पुरानी चेकबुक का इस्तेमाल 30 जून 2021 तक कर सकते हैं. यानी 30 जून के बाद आपकी पुरानी चेकबुक काम नहीं करेगी. 30 तारीख तक नई चेकबुक बनवा लें वरना आपको बाद में परेशानी हो सकती है.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - June 1, 2021, 11:44 IST