Personal Loan Interest Rates: इन 9 बैंकों में मिल रहे सबसे बढ़िया ऑफर, यहां करें चेक

Personal loan Interest Rates: होम लोन या एजुकेशन लोन की तुलना में पर्सनल लोन की प्रॉसेस सरल होती है.

If you need money, then choose the option of professional loan, know which documents are required

इस लोन में आंशिक भुगतान या प्री-पेमेंट करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है. लेकिन ग्राहक को अपने स्रोत से इसे चुकाना होता है.

इस लोन में आंशिक भुगतान या प्री-पेमेंट करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है. लेकिन ग्राहक को अपने स्रोत से इसे चुकाना होता है.

Personal loan Interest Rates: पर्सनल लोन एक ऐसा जरिया है, जिसके माध्यम से कल की आय को आज एन्जॉय किया जा सकता है. होम लोन या एजुकेशन लोन की तुलना में पर्सनल लोन की प्रॉसेस सरल होती है. कई बैंक और गैर-बैंकिंग कंपनियां ग्राहकों से प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन की भी पेशकश करती हैं. हालांकि, पर्सनल लोन पर ब्याज दर अन्य लोन उत्पादों की तुलना में अधिक होती है. इसलिए कोई दूसरा विकल्प मौजूद नहीं होने पर ही ग्राहक को पर्सनल लोन की तरफ जाना चाहिए. आइए जानते हैं कि कौन से बैंक पर्सनल लोन पर बेहतर डील की पेशकश कर रहे हैं.

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank)

एक लाख रुपये की लोन राशि और पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर यह बैंक 8.45 फीसद से 14.50 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां ईएमआई 2049 रुपये से 2353 रुपये के बीच बनेगी. प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का एक फीसद (न्यूनतम 270 रुपये और अधिकतम 450 रुपये)+जीएसटी होगी.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)

एक लाख रुपये की लोन राशि और पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर यह बैंक 8.55 फीसद से 19.20 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां ईएमआई 2054 रुपये से 2270 रुपये के बीच बनेगी. प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का एक फीसद+जीएसटी (न्यूनतम 1000 रुपये ) होगी.

इंडियन बैंक (Indian Bank)

एक लाख रुपये की लोन राशि और पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर यह बैंक 9.45 फीसद से 13.65 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां ईएमआई 2078 रुपये से 2309 रुपये के बीच बनेगी. प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की एक फीसद होगी.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)

एक लाख रुपये की लोन राशि और पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर यह बैंक 9.30 फीसद से 13.40 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां ईएमआई 2090 रुपये से 2296 रुपये के बीच बनेगी. प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 0.50 फीसद (न्यूनतम 500 रुपये )+जीएसटी होगी.

पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank)

एक लाख रुपये की लोन राशि और पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर यह बैंक 8.50 फीसद से 11.50 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां ईएमआई 2100 रुपये से 2199 रुपये के बीच बनेगी. प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के 0.50 फीसद से एक फीसद के बीच+जीएसटी होगी.

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)

एक लाख रुपये की लोन राशि और पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर यह बैंक 9.50 फीसद से 14.00 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां ईएमआई 2100 रुपये से 2327 रुपये के बीच बनेगी. प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की एक फीसद (न्यूनतम 2500 रुपये) होगी.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

एक लाख रुपये की लोन राशि और पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर यह बैंक 9.60 फीसद से 13.85 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां ईएमआई 2105 रुपये से 2319 रुपये के बीच बनेगी. प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 1.50 फीसद (न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 15000 रुपये)+जीएसटी होगी.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)

एक लाख रुपये की लोन राशि और पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर यह बैंक 9.85 फीसद से 10.05 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां ईएमआई 2117 रुपये से 2149 रुपये के बीच बनेगी. प्रोसेसिंग फीस 500 रुपये+टैक्स होगी.

बैक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

एक लाख रुपये की लोन राशि और पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर यह बैंक 10.00 फीसद से 15.60 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां ईएमआई 2125 रुपये से 2411 रुपये के बीच बनेगी. प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का दो फीसद (न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 10000 रुपये) होगी.

Published - July 27, 2021, 03:39 IST