त्योहारी सीजन में लोग जमकर ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि, इसके साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी में उछाल आ गया है. साइबर ठग डेबिट, क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन बैंकिंग में सेंध लगाकर फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे हैं. इससे हाल के दिनों में साइबर धोखाधड़ी में तेजी से वृद्धि हुई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन कार्ड धोखाधड़ी से होने वाला नुकसान इस साल के अंत तक लगभग 8 अरब डॉलर तक पहुंचने की आशंका है, जो 2019 में लगभग 6 अरब डॉलर था. आइए जानते हैं कि ऑनलाइन धोखाधड़ी से कैसे बचें.
इस तरह साइबर धोखाधड़ी से बचें
1. किसी भी QR कोड और UPI पिन का उपयोग सिर्फ पेमेंट करने के लिए होता है, राशि प्राप्त करने के लिए नहीं. ठग आजकल QR कोड भेजकर से ठगी कर रहे हैं.
2. अनचाहे मैसेज लिंक को ओपन ना करें, ना ही OTP शेयर करें.
3. SMS अलर्ट ऑन हो, ताकि हर ट्रांजैक्शन का अपडेट मिलता रहे .
4. रजिस्टर्ड ई-मेल को लॉगिन करके रखें और साथ ही इसका पासवर्ड किसी से भी साझा ना करें.
5 . ATM पिन एवं इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड किसी से साझा ना करें एवं समय-समय पर बदलते रहें.
6. डेबिट-क्रेडिट कार्ड के CVV नंबर को मोबाइल पर ट्रांजैक्शन के समय हाइड करके रखें.
7. ऑनलाइन शॉपिंग में लेन-देेन की मैक्सिमम लिमिट को कम रखें, जैसे 10 हजार, 30 हजार या 50 हजार रुपये, इससे ज्यादा नहीं.
8. सेविंग्स अकाउंट से स्वाइप या ऑनलाइन शॉपिंग करने से बचें, ऑनलाइन पेमेंट के लिए अलग बैंक खाते का इस्तेमाल करें और उसमें उतना ही पैसा रखें जितने की शॉपिंग करनी हो.
9. बैंकों में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लोगों में कॉन्टैक्ट के लिए साझा ना करें. बैंक के लिए अलग से नंबर रखें.
10. अनजान लिंक्स पर क्लिक करने से बचें, अनजान व्यक्ति द्वारा कोड, ओटीपी या पिन पूछने पर ना बताएं.
11. किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर अपने मोबाइल में किसी भी तरह के एप्लिकेशन इंस्टाल करने से बचें .
12. गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च ना करें, सिर्फ ऑफिशियिल वेबसाइट पर ही सर्च करें.
13. ऑफर , कैशबैक या डिस्काउंट आदि के लिए कूपन कोड या अन्य किसी लालच में फंसने से बचें .
14. ऑनलाइन ठगी और बैंकिंग संबंधी फ्रॉड होने पर तुरंत बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से शिकायत के लिए टोलफ्री नंबर 155260 पर शिकायत करें.
15. अपने शॉपिंग अकाउंट का पासवर्ड दोस्तों अथवा परिजनों से साझा ना करें .
16. ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान पे ऑन डिलीवरी या कैश ऑन डिलीवरी यानि घर पर सामान पहुंचने के बाद भुगतान के विकल्प का इस्तेमाल करें .
17. विश्वसनीय वेबसाइट अथवा एप से ही शॉपिंग करें, एडवांस पेमेंट से बचें .
18. पेमेंट ट्रांसफर करने के बाद सबूत के तौर पर स्क्रीनशॉट्स लें एवं रेफेरेंस नम्बर का इस्तेमाल करें.
19. ऑफर्स और स्किम से जुड़े ईमेल एवं लिंक्स पर क्लिक करने से बचें.
20. हर 1 या 2 हफ्तों के बीच अपने शॉपिंग अकाउंट का पासवर्ड जरूर बदलें एवम स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं