अब सिर्फ एक मिस्ड कॉल से पता कर सकते हैं जनधन खाते का बैलेंस

प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत खाता खुलवाने वाले लोग अब एक मिसकॉल के जरिए अपना बैलेंस पता कर सकते हैं.

airtel, insurance, Airtel affordable recharge Plan, airtel recharge Plan, Airtel Phone recharge, beema, insurance, term insurance

कस्टमर्स को ये कैशबैक दो हिस्से में मिलेगा. इसमें पहली किस्त के रूप में 2000 की राशि 18 महीने बाद मिलेगी, जबकि बाकी 4000 रुपये 36 महीने के बाद दी जाएगी.

कस्टमर्स को ये कैशबैक दो हिस्से में मिलेगा. इसमें पहली किस्त के रूप में 2000 की राशि 18 महीने बाद मिलेगी, जबकि बाकी 4000 रुपये 36 महीने के बाद दी जाएगी.

प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत खाता खुलवाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. जो लोग अपने खाते की जानकारी लेने के लिए बैंक नहीं जा पा रहे हैं वह अब एक मिसकॉल के जरिए अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. दरअसल प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और नेशनल बैंको में खोला जाता है. वहीं सरकार की ओर से चलाई जाने वाली इस योजना के तहत ग्राहकों को कई सुविधाएं भी दी जाती हैं.

क्या है प्रधानमंत्री जनधन योजना

प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) एक फाइनेंशियल प्रोग्राम है जो बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, लोन, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो. यह खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है. PMJDY खातों जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है. प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए अकाउंट में अकाउंट होल्डर को कुल 1.30 लाख रुपये का लाभ दिया जाता है. इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.

इन तरीकों से पता कर सकते हैं अपना बैलेंस

जनधन खाते का बैलेंस दो तरीकों से पता किया जा सकता है, जिसमें पहला है मिस्ड कॉल के जरिए और दूसरा PFMS पोर्टल के जरिये.

ऐसे पता करें मिस्ड कॉल के जरिए अपना बैलेंस

आप मिस्कॉल के जरिये भी अपने अपने जनधन खाते का बैलेंस जान सकते हैं. अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जन धन अकाउंट है तो है तो आप मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस पता लगा सकते हैं. इसके लिए आप 18004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा. एक बात जो ध्यान देने योग्य है वो यह है कि आप अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल देंगे तब ही आपको बैलेंस की जानकारी मिलेगी.

PFMS पोर्टल से भी पता कर सकते हैं बैलेंस

PFMS पोर्टल से बैलेंस जानने के लिए आप सबसे पहले इस लिंक https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx पर क्लिक करना होगा. यहां आप ‘Know Your Payment’ का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर डालना होगा. इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिए कैप्चा को लिखना होगा. इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको अपने खाते का बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा.

Published - August 18, 2021, 03:31 IST