आ गए FD वाले क्रेडिट कार्ड! जानिए क्या हैं इसके फायदे

यदि आपने किसी बैंक में FD करवा रखी है तो इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. इसको सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड भी कहते हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 12, 2021, 03:28 IST
Credit Card Reward Points, expenses, e commerce portal, bank, loan, reward points to pay bill

एक्सपर्ट्स की हमेशा यही सलाह रहती है कि सबसे अच्छी डील पाने के लिए उन सभी पोर्टलों को देखें जो क्रेडिट कार्ड धारकों को इस प्रकार के ऑफर्स देते हैं.

एक्सपर्ट्स की हमेशा यही सलाह रहती है कि सबसे अच्छी डील पाने के लिए उन सभी पोर्टलों को देखें जो क्रेडिट कार्ड धारकों को इस प्रकार के ऑफर्स देते हैं.

बैंक में अकाउंट होने के बावजूद कई बार लोगों को क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पाता यदि आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि अब कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के आधार पर भी क्रेडिट कार्ड दे रहे हैं. यदि आपने किसी बैंक में एफडी करवा रखी है तो इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. इसको सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड भी कहते हैं. आमतौर पर कम कमाई वाले, या खराब क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगों के लिए ये एक अच्छा विकल्प होते हैं. इसके अलावा जिनके पास कमाई का कोई प्रूफ नहीं है या गृहणियों के लिए भी ये काम के होते हैं.

80-90 फीसदी रकम की क्रेडिट लिमिट

अलग-अलग बैंक के मुताबिक इन सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड्स की लिमिट आपकी Fixed Deposit (FD) की रकम की 80-90 फीसदी तक हो सकती है. मसलन, SBI एडवांटेज प्लस क्रेडिट कार्ड के तहत आपकी Fixed Deposit (FD) की रकम की 85 फीसदी क्रेडिट लिमिट वाला कार्ड आपको मिलता है. एक्सिस बैंक एफडी के अमाउंट का 80 परसेंट क्रेडिट कार्ड की लिमिट के रूप में देता है. कोई भी बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए कम से कम 6 महीने एफडी की अवधि देखता है. क्रेडिट कार्ड चूंकि एफडी से जुड़ा होता है, इसलिए इमरजेंसी में एफडी को रीडीम कराने से पहले कार्ड को कैंसिल कराना होगा. इसके बाद ही आप एफडी से पूरा पैसा निकाल सकेंगे.

एफडी आधारित क्रेडिट कार्ड के फायदे

एफडी आधारित क्रेडिट कार्ड के कई फायदे हैं. इस कार्ड के लिए आपको दस्तावेज नहीं देने होते और यह आसानी से मिल जाता है. इस क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग, बिल आदि का पेमेंट करने से आपको क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर सुधारने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही इस कार्ड पर इंटरेस्ट रेट भी कम है. यदि आपने बैंक में एफडी करवा रखी है और यह कार्ड लेना चाहते हैं तो अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं.

FD पर मिलने वाले क्रेडिट कार्ड की खासियत

मिनिमम फिक्स डिपॉजिट अमाउंट 10,000-20,000 रुपये होने चाहिए, तभी क्रेडिट कार्ड जारी होगा

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड पर ग्राहक को 48-55 दिन तक का इंटरेस्ट फ्री पीरियड मिलता है. अगर ग्राहक इस अवधि में बिल चुका देता है तो उसे ब्याज देने की जरूरत नहीं होगी. एक्सिस बैंक में यह पीरियड 50 दिन का है

जिस तरह के रिवॉर्ड और पॉइंट रेगुलर क्रेडिट कार्ड पर मिलता है, वैसी ही सुविधा सिक्योर्ड या एफडी पर मिलने वाले क्रेडिट कार्ड पर भी मिलती है. इस पर कैशबैक का ऑफर भी ले सकते हैं

कार्ड होल्डर को अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज भी मिलता रहेगा और वह क्रेडिट कार्ड से खरीदारी का भी आनंद लेता रहेगा. एक तरह से यह डबल फायदा है

Published - August 12, 2021, 03:28 IST