क्रेडिट कार्ड से हो गए हैं परेशान? कार्ड बंद कराते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Credit card: क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले, सभी बकाया का भुगतान करना बेहद जरूरी है क्योंकि इन पर ब्याज लगता है

  • Team Money9
  • Updated Date - August 28, 2021, 11:07 IST
keep these things in mind while closing or canceling the credit card

क्रेडिट कार्ड बंद करने से क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है. कार्ड जितना पुराना होगा, स्कोर में योगदान उतना ही अधिक होगा.

क्रेडिट कार्ड बंद करने से क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है. कार्ड जितना पुराना होगा, स्कोर में योगदान उतना ही अधिक होगा.

कोरोना काल में कई लोगों को अपना खर्च चलाने के लिए क्रेडिट कार्ड का सहारा लेना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बिल बढ़ गया है जिसे चुकाने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई दफा एक से ज्‍यादा क्रेडिट कार्ड होने पर भी इन्‍हें संभालना मुश्किल होता है. हालांकि, कई बार ऐसा होता है जब उपयोगकर्ता ओवरस्पेंडिंग को कम करने और कई कार्ड्स पर नजर रखने की परेशानी से बचने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करना चाहते हैं. ऐसा करने की प्रक्रिया बहुत आसान है और इस तरह कार्डहोल्‍डर अनावश्‍यक फीस और शुल्‍क देने से भी बच सकता है. अगर आप मैनेज न कर पाने की वजह से अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपका इन बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है.

सभी बकाया राशि का भुगतान

क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले सभी बकाया का भुगतान करना बेहद जरूरी है क्योंकि इन पर ब्याज लगता है और अगर आपने अपना बकाया चुकाने में देरी की तो आप पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.

क्रेडिट कार्ड बकाया चुकाने से आपका क्रेडिट स्कोर को भी सुरक्षित रहेगा. यदि कार्डहोल्डर लिक्विडिटी इश्यू के कारण बकाया राशि का भुगतान नहीं कर पा रहा है, तो वह बैंक की मदद से स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करके क्रेडिट की शेष राशि को एक नए क्रेडिट कार्ड में स्थानांतरित कर सकता है.

कार्ड पर मौजूद ऑफर्स को यूज करना

क्रेडिट कार्ड को बंद या कैंसिल करवाने से पहले आपको अपने रिवॉर्ड प्वॉइंट की जांच कर लेनी चाहिए, जिनका अभी तक उपयोग नहीं किया गया है. आपको इन प्वॉइंट्स को रिडीम कर लेना चाहिए. कार्ड होल्डर्स कार्ड के कैंसिलेशन के 45 दिनों के भीरत अपने अनुपयोग हुए रिवॉर्ड प्वॉइंट्स को रिडीम कर सकते हैं.

भविष्य में लोन लेने की कोई योजना ना हो

क्रेडिट कार्ड बंद करने से क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है. कार्ड जितना पुराना होगा, स्कोर में योगदान उतना ही अधिक होगा. कम स्कोर होने होने से ऋण पर ज्यादा ब्याज दर देना पड़ता है.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को ऐसे करवाएं बंद

हेल्पलाइन नंबर के जरिये: एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर्स, जो अपने क्रेडिट कार्ड एकाउंट को कैंसिल या क्लोज करवाना चाहते हैं, टोल-फ्री नंबर 1860-180-1290 या 39020202 (लोकल एसटीडी कोड के साथ) पर कॉल कर सकते हैं.

क्‍लोज एप्‍लीकेशन देने के बाद न करें कार्ड का उपयोग

सलाह दी जाती है कि कैंसिलेशन आवेदन देने के बाद कार्ड का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. यदि कार्ड पर कोई नया बकाया भुगतान होता है तो बैंक कैंसिलेशन प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाएगा.

नवीनतम स्‍टेटमेंट को सही से करें चेक

कार्डहोल्‍डर को एसबीआई क्रेडिट कार्ड का नवीनतम स्‍टेटमेंट को बहुत बारीकी से जांचना चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसमें कोई गड़बड़ी तो नहीं है.

रिएक्टिव भी कर सकते हैं एसबीआई क्रेडिट कार्ड

आवेदक बैंक के हेल्पलाइन नंबर 1860-180-1290, या 39-02-02-02 (लोकल एसटीडी कोड क साथ) पर कॉल कर या sbicorporate.services@sbicard.com पर मेल कर सकते हैं. आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने और सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद बैंक आपके बंद या कैंसिल हो चुके SBI क्रेडिट कार्ड को रीएक्टिवेट करेगा.

Published - August 28, 2021, 11:07 IST