जानलेवा कोरोना महामारी के समय में बैंक से जुड़े कामों के लिए घर से बहार निकलना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि बैंक की ब्रांच में भीड़ का खतरा रहता है और भारत में सबसे ज्यादा भीड़ SBI की शाखाओं में देखने को मिलती है. ऐसे हालात में आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की डोर स्टेप सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैसे मिलती है SBI की डोर स्टेप सर्विसेज
SBI की डोर स्टेप सुविधा के लिए ग्राहक को होम ब्रांच में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. टोल फ्री नंबर 1800 1037 188 या 1800 1213 721 पर फोन कर सकते है. www.psbdsb.in पर या DSB मोबाइल एप्लिकेशन के द्वारा भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
कौन सी सर्विसेज उपलब्ध हैं
SBI कस्टमर्स के बैंकिंग से जुड़े कई कामों को सरल बनाने के लिए डोरस्टेप सर्विसेज ऑफर कर रहा है. हम ऐसी ही सर्विसेज के बारे में यहां बता रहे हैं.
– चेक, ड्राफ्ट, पे ऑर्डर्स पिकअप कर सकते हैं.
– इनकम टैक्स चलान प्राप्त कर सकते हैं.
– नकदी लेनदेन का काम हो सकता है.
– फार्म 15H ले सकते हैं.
– जीवन प्रमाण-पत्र ले सकते हैं.
– केवाईसी दस्तावेज ले सकते हैं.
– नई चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
– स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन रिक्वेस्ट दे सकते हैं.
– टर्म डिपॉजिट की रसीद भी मंगवा सकते हैं.
– अकाउन्ट स्टेटमेंट मंगवा सकते हैं.
– TDS या फोर्म 16 सर्टिफिकेट मंगवा सकते हैं.
– गिफ्ट कार्ड की डिलिवरी ले सकते हैं.
– पेंशनर्स को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट भी मिल सकता है.
ये चीजें ध्यान में रखेंः
– SBI की डोर स्टेप सुविधा का लाभ सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ही मिलेगा.
– ग्राहक की केवाईसी पूरी होना जरूरी है.
– ज्वॉइंट अकाउंट, गैर-व्यक्तिगत और नाबालिग खाते वाले इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकेंगे.
– निकासी चेक या फिर पासबुक द्वारा ही की जा सकेगी.
– खाताधारक को होम ब्रांच से 5 किलोमीटर के दायरे में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ मौजूद रहना होगा.
डोर स्टेप सर्विस का चार्ज कितना है
वित्तीय लेनदेन के लिए 100 रुपये और GST प्रति विजिट शुल्क लगेगा. नकदी निकासी और नकदी जमा के लिए प्रतिदिन प्रति लेनदेन 20 रुपये की सीमा तय की गई है. गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 60 रुपये और GST प्रति विजिट शुल्क देना होगा.
कौन से बैंक दे रहे डोर स्टेप सर्विस
निजी बैंक भी ग्राहकों को डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस मुहैया करा रहे हैं, इनमें एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं.